ETV Bharat / state

Himachal Rescue Operation: रेस्क्यू ऑपरेशन में सीएम सुक्खू ने संभाला मोर्चा, हेलीकॉप्टर से 9 पर्यटकों को पहुंचाया शिमला

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 7:49 AM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाढ़ ग्रस्त सांगला का दौरा किया. जहां 118 सैलानियों को वायु सेना की मदद से सुरक्षित निकाला गया. मुख्यमंत्री इनमें से नौ अन्य पर्यटकों को अपने साथ हेलीकाप्टर में शिमला तक लेकर आए. (CM Sukhu brought tourists in helicopter) (Himachal Rescue Operation) (Sangla Tourist Rescue Operation) (Himachal Floods )

Himachal Rescue Operation
रेस्क्यू ऑपरेशन में सीएम सुक्खू ने संभाला मोर्चा

शिमला: हिमाचल में आई आपदा के बाद सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता राज्य में फंसे टूरिस्टों और स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालना है. जिसकों लेकर सुक्खू सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों को निकालने के लिए अपने मंत्रियों को फिल्ड में उतार रखा है. वहीं, खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को भारतीय वायु सेना ने सांगला से 118 सैलानियों का रेस्क्यू किया, जिसमें से 9 सैलानी को सीएम सुक्खू अपने साथ हेलीकॉप्टर लेकर से शिमला पहुंचे.

Himachal Rescue Operation
हिमाचल में फंसे पर्यटकों से सीएम ने की मुलाकात

बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री सुक्खू कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पिति जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद किन्नौर जिले के बाढ़ ग्रस्त सांगला घाटी पहुंचे. सांगला घाटी में फंसे विदेशी नागरिकों ने राहत एवं बचाव अभियान के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. इजरायली नागरिक ताली और न्यूजीलैंड के हेलन और चैस्टर दंपत्ति ने सीएम सुक्खू का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू व्यक्तिगत तौर पर बचाव अभियान में पूरी सक्रियता के साथ शामिल रहे.

Himachal Rescue Operation
पर्यटकों ने सीएम सुक्खू का प्रकट किया आभार

पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का एक 34 सदस्यीय दल पिछले पांच दिनों से सांगला घाटी में फंसा हुआ था और हवाई सेवा के माध्यम से उन्हें चोलिंग तक पहुंचाने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की. यह दल यहां से आगे चंडीगढ़ तक की यात्रा बस से पूरी करेगा. दल की सदस्य शोनाली चटर्जी ने बताया कि सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई. स्थानीय लोगों से भी उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है.

Himachal Rescue Operation
विदेशी पर्यटकों से मिलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

जिला किन्नौर के रक्चम गांव के पंकज नेगी का अनुभव भी कुछ ऐसा ही रहा. उन्होंने बताया कि वह गुजरात में काम करते हैं और छुट्टी मनाने के लिए घर आए थे. बारंग गांव की दारा नेगी अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंची थी. भारी बारिश के कारण यह दोनों यहां फंस गए और अब सुरक्षित वापसी के लिए दोनों ने स्थानीय प्रशासन व सरकार का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने अपने सांगला दौरे के दौरान प्रभावितों को एक-एक लाख रुपये की त्वरित राहत प्रदान करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा इसके अतिरिक्त घर बनाने के लिए प्रभावितों को तबादले पर भूमि उपलब्ध करवाने का विकल्प भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने टोंगटोंग छे नाले पर सुरक्षा दीवार के निर्माण के भी निर्देश दिए. उन्होंने प्रभावितों से संवाद के दौरान उनका कुशलक्षेम जाना और जिला प्रशासन को उन्हें आवश्यक वस्तुओं सहित हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फंसे 60 हजार सैलानियों को किया गया रेस्क्यू, बाकी सभी सुरक्षितः मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.