दिल्ली

delhi

Accident In Nagaur: नागौर में बड़ा सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत 11 घायल

By

Published : Feb 24, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 5:24 PM IST

Accident In Nagaur
Accident In Nagaur

Vehicle Head On Collision in Nagaur, नागौर में शुक्रवार दोपहर हुए हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. बोलेरो और पिकअप वैन में आमने सामने की भिड़ंत हुई. गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया बोलेरो पिकअप की हुई भिड़ंत

नागौर.ऊंटवालिया गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ. बोलेरो और पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में 3 महिलाओं की मौत हो गई. घायल हुए 11 लोगों को नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया. इनमें 4 की हालत गंभीर है इन्हें बेहतर इलाज के लिए जोधपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए.

हादसा ऊंटवालिया से गुजरने वाले एनएच 89 पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर 1 बजे के करीब विपरीत दिशा में जा रहे वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इसके साथ ही चीख पुकार मच गई. हादसे के शिकार लोगों के बचाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े. एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया गया. इस बीच कुछ निजी वाहन चालकों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

दर्दनाक हादसे की आंखोदेखी
वाहन सवारों की मदद को पहुंचे लोगों के मुताबिक घटनास्थल का दृश्य बेहद खौफनाक और दर्दनाक था. वाहन में सवार एक महिला की मांग पर सजा उनका बोर/बोड़ला (मांग टीका) सिर के अंदर घुस गया था. मृतक महिलाओं की उम्र 27 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.

मृतकों के नाम
हादसे में चंपली पत्नी हुकमाराम, मंगी देवी पत्नी कुबाराम और गंगा पत्नी डालू राम की मौत हो गई. पिकअप सवार ऊंटवालिया के रहने वाले थे. सभी किसी शोक सभा से लौट रहे थे. तभी गांव से पहले एक बोलेरो सामने से आ गई. उससे टक्कर न हो जाए इसके लिए पिकअप चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलटी खाकर गिर गई. जिससे हादसा हो गया.

ओवरलोडेड थे वाहन
पुलिस ने मौका ए वारदात की पड़ताल और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद बताया कि दोनों ही वाहन (बोलेरो और पिकअप वैन) ओवरलोडेड दे. इनमें जरूरत से ज्यादा सवारियां बैठी थीं. इस बीच हादसे की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. एसडीएम सुनील पंवार, डीएसपी विनोद कुमार समेत श्रीबालाजी थाना और नागौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-Road accident in Bharatpur: दो बाइकों की भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौत, एक घायल

Last Updated :Feb 24, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details