ETV Bharat / bharat

मुंबई में तबाही की आंधी, होर्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14 - GHATKOPAR HOARDING COLLAPSE

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 7:21 AM IST

Updated : May 14, 2024, 4:01 PM IST

NDRF Death toll rises to 14: मुंबई में आंधी-तूफान के चलते बड़ा नुकसान हुआ. दो अल-अलग हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 88 लोग इसकी चपेट में आए. इनमें से 74 लोगों को बचा लिया गया.

Ghatkopar hoarding collapse
मुंबई में होर्डिंग गिरने के बाद राहत बचाव अभियान (ANI)

मुंबई: माया नगरी में सोमवार को इस सीजन की पहली धूल भरी आंधी आफत लेकर आई. इस दौरान घाटकोपर में दो हादसे हुए. घाटकोपर में तूफान के कारण होर्डिंग गिरने के मामले मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है जबकि 88 लोग घायल हो गए. मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की जानकारी के मुताबिक इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, 31 घायलों को छुट्टी दे दी गई है. राहत-बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने भी बड़ी मदद की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त की: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर कहा,'मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में होर्डिंग गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दुखद घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की. उन्होंने एक्स पर कहा,'मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने की घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं उन सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

मुंबई पुलिस आयुक्त : मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने एक्स पर पोस्ट किया और लोगों को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, 'आज घाटकोपर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना. मुंबई पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. हम नागरिकों को आश्वस्त करते हैं कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को तेज हवा और तूफान के साथ भारी बारिश हुई. इस तूफान की बारिश से मुंबई के वडाला और घाटकोपर में दो हादसे हुए. घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का राजावाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: मुंबई पुलिस ने पंतनगर पुलिस स्टेशन में मालिक भावेश भिड़े और अन्य के खिलाफ आईपीसी 304, 338, 337 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि सरकार घायलों के इलाज का सारा खर्च उठाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि सरकार घायलों के इलाज का सारा खर्च उठाएगी.

प्रत्यक्षदर्शियों घटना के बारे में विस्तार से बताया. उनका कहना है कि जब किसी बिल्डर का बड़ा होर्डिंग गिरा तो इसमें नीचे कई कारें, बाइक और लोग फंस गए. इसके बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसमें फंसे लोगों को बाहर निकलने में मदद की. इस बीच पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मी मौके पर पहुंचे. राहत बचाव अभियान चलाया गया. इन एक अन्य घटना में मुंबई के वडाला इलाके में एक निर्माणाधीन मेटल पार्किंग सड़क पर गिर गई, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 59 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- मुंबई के घाटकोपर में लोहे की होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, 59 से ज्यादा घायल; राहत बचाव कार्य जारी - Huge Hoarding Falls In Ghatkopar
Last Updated :May 14, 2024, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.