दिल्ली

delhi

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च की नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी, 2030 तक एक लाख नए रोजगार की उम्मीद

By

Published : Jun 8, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 12:44 PM IST

national air sports policy
national air sports policy 2022

भारत सरकार ने नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी जारी कर दी है. इसे जारी करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भारत में एयर स्पोर्टस 10 हजार करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बनेगी.

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी (NASP 2022) की शुरुआत की. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2030 तक भारत को टॉप एयर स्पोर्टस नेशन बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है. आने वाले समय में भारत एयर स्पोर्टस का ग्लोबल हब बनकर उभरेगा, जो देश को 10,000 करोड़ वार्षिक राजस्व और युवाओं के लिए 1 लाख से अधिक रोजगार पैदा करने में मदद करेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि देश के एयर स्पोर्टस मार्केट के पास 1,000 करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बनने की क्षमता है. फिलहाल भारत एयर स्पोर्टस बिजनेस से 80 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करता है. उन्होंने कहा कि अभी एयर स्पोर्टस का आकार छोटा है, जिसमें सिर्फ 5000 एयर स्पोर्टस प्रैक्टिस करने वाले लोग हैं और इससे 80 से 100 करोड़ का रेवेन्यू आता है. मगर हम 8,000-10,000 करोड़ रुपये से अधिक वार्षिक राजस्व का लक्ष्य बना सकते हैं और 1,00,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित कर सकते हैं. यात्रा, पर्यटन, सहायता सेवाओं और स्थानीय बुनियादी ढांचे के विकास को जोड़ दें तो यह आंकड़ा तीन गुना से अधिक होगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी सभी तरह की एयर स्पेस एक्टिविटी एरोबेटिक्स, एरोमॉडलिंग, पैराग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, बैलूनिंग, ड्रोन, पैरामोटरिंग, स्काईडाइविंग आदि को कवर करेगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जनवरी 2022 में नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी के मसौदे पर पब्लिक फीडबैक मांगा था. फीडबैक के आधार पर यह पॉलिसी लागू की जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि एयर स्पोर्ट्स को एक उत्साहजनक शुरुआत मिले, इसलिए नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी 2022 जारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि यह पॉलिसी लंबे रिसर्च और परामर्श के बाद बनाई गई है. केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आज देश को उभरते क्षेत्रों को देखने की जरूरत है. एयर स्पोर्टस सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे भारत में एक बड़ी इंडस्ट्री में बदला जा सकता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने कहा कि हिमालय के साथ पर्वतीय क्षेत्रों की विविधता और मध्य भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पश्चिमी-पूर्वी तट पर तटीय क्षेत्रों तक विशाल भौगोलिक विस्तार देश को एयर स्पोर्टस हब बनाने में मदद कर सकती है. भारत की 70 फीसद आबादी 35 साल से कम उम्र की है, इसका मतलब है कि हम 35 साल से कम उम्र के करीब 950 मिलियन लोग एयर स्पोर्टस इंडस्ट्री में शामिल होने के योग्य हैं. केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि नेशनल एयर स्पोर्टस पॉलिसी न केवल भारत से बल्कि विदेशों से भी एयर स्पोर्टस से जुड़े लोगों को आकर्षित करेगा. उन्होंने कहा कि यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा एयर स्पोर्टस के लिए भारत एक वैकल्पिक देश हो सकता है. इन महाद्वीपों की कठोर सर्दियां एयर स्पोर्टस से जुड़े लोगों को भारत में आने का मौका दे सकती है.

पढ़ें : ऑस्ट्रिया के चांसलर नेहामेर ने कहा, बीजिंग खेलों के लिए नहीं जाएंगे लेकिन कोई विरोध नहीं


Last Updated :Jun 8, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details