दिल्ली

delhi

IPL 2023: दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में पहुंचा IPL, इन खासियतों की वजह से मिली विश्व में पहचान

By

Published : May 16, 2023, 6:26 PM IST

Updated : May 16, 2023, 6:42 PM IST

17 और 19 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच का आयोजन होने जा रहा है. इस स्टेडियम में दर्शकों का आईपीएल मैच देखने का रोमांच दोगुना हो जाएगा. अपनी खासियतों की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला विश्व के टॉप 5 स्टेडियम में शुमार है. पढ़ें पूरी खबर...

IPL match at Dharamshala Cricket Stadium
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

जानकारी देते हुए ETV BHARAT संवाददाता विपन शर्मा.

धर्मशाला:एक बार फिर से इन दिनों धर्मशाला सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह 17 और 19 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा T20 IPL मैच है. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों पर IPL मैच का खुमार छाया हुआ है. बता दें कि विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की गिनती की जाती है. धौलाधार के अंचल में बसे इस खूबसूरत क्रिकेट मैदान को विश्व के 5 सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम में गिना जाता है.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खासियत: धर्मशाला स्टेडियम एडिलेड ओवल बेहद ही खूबसूरत है. यहां छोटी और चमकदार हरी घासों के मैदान और धौलाधार पहाड़ी-श्रृंखला के रूप में बर्फ से ढकी पृष्ठभूमि है. जो पहाड़ी स्थल की शांति में इजाफा करते हैं. यह समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसकी एक विशेषता इसका खुलापन और छोटे आकार के स्टैंड हैं, जो हवा को पार करने की अनुमति देते हैं. जिससे तेज गेंदबाजों को हवा में सहायता मिलती है. यह स्थल भारत में आउटफील्ड के चारों ओर बिखरी हुई सर्दियों की राई घास का उपयोग करने वाला पहला स्थान है, जो तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरने पर घास को मरने से रोकता है.

स्टेडियम में लगाई गई बरमूडा की घास: धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई गई है. पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में नजर आती है. मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ लगाने में आसानी होगी. इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक बदलना नहीं पड़ता. स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई किस्म का बीज लगाया गया है.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खासियत

बारिश के बाद 20 मिनट में शुरू होगी मैच: धर्मशाला स्थित इस स्टेडियम में बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट बाद मैच पुनः शुरू हो सकेगा. इसके लिए मई 2021 में स्टेडियम की आउटफील्ड को खोदकर ग्राउंड के नीचे नया ड्रेनेज सिस्टम बिछाया गया था. इस ड्रेनेज सिस्टम के लिए 12.50 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. मैदान के नीचे वाटर टैंक भी बनाया गया है. बारिश के पानी की निकासी के लिए सुपर शॉकर मशीन लगाई गई है. बारिश के बाद 20 मिनट के अंदर मैच शुरू किया जा सके, इसके लिए एचपीसीए ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत स्टेडियम को तैयार कर दिया है. यूरोप की इस तकनीक को इससे पहले भारत के बेंगलुरु स्टेडियम में भी अपनाया गया है.

स्टेडियम में 19 हजार दर्शकों को मिलेगी एंट्री: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों में इस बार दर्शकों की संख्या कम रहेगी. इस बार एक समय में 19 हजार दर्शक की मैच देख पाएंगे. मैच में फ्रेंचाइजी की ओर बनाए जाने वाले स्टार लाइव शो का स्टेज और अन्य बॉक्स के चलते स्टैंडों में जगह कम हो जाएगी. इसके चलते इस बार दो से ढाई हजार दर्शकों की जगह स्टेडियम में कम हो जाएगी. फ्रेंचाइजी की ओर दोनों मैचों के 19-19 हजार टिकट ही सेल आउट किए जाएंगे.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम.

ये भी पढ़ें:IPL 2023: धर्मशाला में 1200 जवान जमीन पर, 4 ड्रोन आसमान से रखेंगे नजर, मानव परिंदे नहीं उड़ सकेंगे

लाइव शो और फैंस के लिए स्टेज तैयार: वर्तमान में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 23 हजार के करीब दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है. जबकि आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में लाइव शो और फैंस के लिए स्टेज भी तैयार करेगी. स्टैंड में ही स्टेज बनेगा और इससे स्टैंड में दर्शकों के लिए बैठने की जगह कम हो जाएगी. इसके साथ हर स्टैंड में फ्रेंचाइजी की ओर होर्डिंग की व्यवस्था भी की जाएगी. स्टैंड में कई कुर्सियों की जगह पर स्टेज और बॉक्स लगाए जाएंगे. धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टैंडों में लाइव शो और बॉक्स की व्यवस्था नहीं होती है.

IPL मैच के लिए टिकटों की सेल: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (एचपीसीए) के सचिव अवनीश परमार ने कहा आईपीएल मैचों में फ्रैंचाइजी एक मैच के लिए करीब 19 हजार ही टिकट सेल आउट करेगी. वहीं स्टेडियम में मैच के दौरान लाइव शो और फ्रैंचाइजी के फैंस बॉक्स बनने के चलते बैठने की क्षमता को कम किया गया है. टिकट बेचने से लेकर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था मैच में फ्रेंचाइजी की रहती है.

17 और 19 मई को मैचों का आयोजन: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 के दो मैच इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होंगे. पहला मैच 17 मई को शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच होगा. दूसरा मैच 19 मई को भी शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.

मैच आयोजनों से पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा: जब-जब धर्मशाला में मैच हुआ तो पर्यटन उद्योग को गति मिली है. यहां न केवल होटल रेस्तरां, बल्कि ढाबे, दुकानें और टैक्सी व्यवसाय को भी गति मिली है. होटल व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोग यहां पर क्रिकेट मैच के आयोजन को काफी अच्छा मानते हैं. अक्सर ज्यादातर मैच उस समय में आते हैं. जब पर्यटन कारोबार का आफ सीजन होता है, लेकिन होटल व्यवसाय के ऑफ सीजन में भी मैचों के कारण ज्यादा लोग उमड़ते हैं. जिससे होटल व्यवसाय को गति मिलती रही है.

धर्मशाला के आसपास पर्यटन स्थल:पर्यटक अभी भी मैदान को निहारने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचते हैं. मैक्लोडगंज में आने वाले पर्यटक, दलाई लामा टेंपल, भागसूनाग मंदिर, डल झील, नड्डी, खनियारा, कुनाल पत्थरी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर जाने के साथ-साथ क्रिकेट स्टेडियम को निहारने के लिए जरूर पहुंचते हैं.

Last Updated :May 16, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details