दिल्ली

delhi

Bihar Daroga Murder: 'ऐसी घटना होती रहती है', जमुई में दारोगा की हत्या पर शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 7:54 PM IST

बिहार के जमुई में दारोगा की हत्या को लेकर शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान दिया है. मंत्री ने इसे आम घटना बताया है. कहा कि 'ऐसी घटना होती रहती है'. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में बालू माफिया का तांडव

वैशालीःबिहार के जमुई में दारोगा की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया है. कहा कि इस तरह की घटना होती रहती है. शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश का भी हवाला दिया. कहा कि ऐसी घटना सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी हो रही है. प्रो. चंद्रशेखर पटना से सीतामढ़ी जा रहे थे. तेजस्वी यादव चौक पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान मीडिया ने जब जमुई घटना पर सवाल किया तो इसे आम घटना बताया.

''ये नई घटना है क्या?. पहली बार हुई है? इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. यह कोई नई बात नहीं है. उत्तर प्रदेश में नहीं होता है. मध्य प्रदेश में नहीं होता है क्या?.' इस तरह की घटनाएं तो होती रहती हैं बिहार के भीतर."- चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

मामले पर हो रही राजनीति : दूसरी ओर जमुई की इस घटना पर चिराग पासवान में दुख जताया है. उन्होंने अपने 'X' प्रोफाइल से पोस्ट करते हुए दारोगा की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय कार्य क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है. चिराग पासवान ने इसको लेकर सरकार पर भी सवाल उठाया है. कहा कि बालू खनन मामले में अब तक कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

तेजस्वी यादव को घटना की जानकारी नहींः इधर, बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने जमुई में दारोगा की हत्या का जिक्र किया तो वे इस बात से अंजान दिखे. उन्होंने कहा कि'इस बात की कोई जानकारी नहीं है.' तेजस्वी यादव छठ पूजा को लेकर घाटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.

क्या है मामलाः जमुई में मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस छापेमारी करने गई थी. एक बालू लदा ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. वाहन में सवार दारोगा प्रभात रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक जवान घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

वैशाली के रहने वाले थे दारोगाः प्रभात मूल रूप से वैशाली के बालिगांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर खाजपट्टी गांव निवासी और 2018 बैच के दारोगा थे. प्रभात रंजन जमुई जिले के गरही थाना में पदस्थापित थे. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है. इधर, जमुई एसपी शौर्य सुमन कार्रवाई में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मामले की जांच की जा रही, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

समस्तीपुर में दारोगा की हत्याः बता दें कि बिहार में यह पहली घटना नहीं है जब पुलिस को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी कई बार अपराधियों के द्वारा पुलिस की हत्या की गई है. पिछले माह अगस्त में समस्तीपुर में दारोगा की हत्या की गई थी. पशु तस्करों ने दारोगा नंद किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक मूल रूप से अररिया के रहने वाले थे. नंद किशोर यादव पशु तस्करों को पकड़ने के लिए गए थे. इसी दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई थी.

वैशाली में सिपाही की हत्याः वैशाली में सिपाही अमिता बच्चन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले माह अक्टूबर में इस घटना को अंजाम दिया था. गश्ती के दौरान बैंक के पास मौजूद अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे थे. इसी दौरान सिपाही अमिता बच्चन को अपराधी ने गोली मारी थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना में शामिल दो अपराधियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. मृतक सिपाही मूल रूप से मुंगेर के रहने वाले थे.

ईटीवी भारत GFX

औरंगाबाद में होमगार्ड जवान की हत्याः 01 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद में बालू लोड ट्रैक्टर ने होमगार्ड जवान को कुचल दिया था, जिसमें जवान की मौत हो गई थी. पुलिस को अवैध बालू तस्करी की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. होमगार्ड जवान राजाराम महतो ने ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया था, लेकिन चालक रौंदते हुए फरार हो गया था. मृतक होमगार्ड जवान मदनपुर थाना के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहने वाले थे.

मोतिहारी में होमगार्ड जवान की हत्याः जुलाई महीने में मोतिहारी में शराब माफियों ने होमगार्ड जवान की हत्या कर दी थी. जिले के झरोखर थाना से 500 मीटर की दूरी पर उत्पाद विभाग की ओर से जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक शख्स को पकड़ा गया था, लेकिन उसने हल्ला कर ग्रामीणों को बुला लिया. इसके बाद लोगों ने होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय की पिटाई कर दी थी. भीड़ ने जवान को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें :Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

ये भी पढ़ें :बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें :VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट

ये भी पढ़ें :'बिहार में तेजी से फल-फूल रहे बालू माफिया, हजारों करोड़ की इस लूट में ऊपर से नीचे तक सब लिप्त'

ये भी पढ़ें :Sand Mafia In Bihar : 'पेट्रोल छिड़का.. कहा जिंदा जला दो'.. बालू माफियाओं के चंगुल से निकले इंसपेक्टर ने सुनाई खौफनाक दास्तान

ये भी पढ़ें :दारोगा को ताननी पड़ी पिस्टल, बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची थी गया पुलिस.. Video Viral

Last Updated : Nov 14, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details