दिल्ली

delhi

बिहार के रोहतास में NIA का छापा, फेक करेंसी से जुड़े तार ! संदिग्ध की तलाश में 9 घण्टे तक डाली रेड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 8:04 PM IST

Rohtas NIA Raid : बिहार के रोहतास में पटना एनआईए की टीम ने छापा मारा. 10 से ज्यादा की संख्या में पहुंची टीम ने बीएमपी विद्युत कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने घर से लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बताया जा रहा है कि मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास में NIA का छापा

रोहतास: बिहार के रोहतास में आज एक साथ एनआईएकी दो टीम की दबिश से इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बीएमपी विद्युत कॉलोनी में शनिवार की सुबह NIA की टीम ने विद्युत विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास पर छापेमारी की. चार वाहन में सवार 10 से ज्यादा महिला व पुरूष पुलिस अधिकारियों की टीम सरकारी आवास में घण्टों खंघालती रही.

रोहतास में एनआईए का छापा: बताया जाता है की इस दौरान एनआईए की टीम ने विद्युत विभाग के लाइन मैन लक्ष्मी नारायण के बडे़ पुत्र शशि कुमार को हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक पूछताक्ष के बाद छोड़ दिया. तथा एक लैपटॉप व छः मोबाइल को जप्त कर अपने साथ ले गई. हालांकि इस मामले में एनआईए की टीम या स्थानीय पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है.

बीएमपी विद्युत कॉलोनी में छापा : शनिवार की पहले सुबह करीब 5:00 बजे दो वाहनों में सवार पटना एएनआई की टीम सीधे विद्युत विभाग के लाइनमैन लक्ष्मी नारायण के बीएमपी स्थित विद्युत कॉलोनी के आवास पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो उनकी बेटी ने दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही बाद सादे लिबास में हथियारबंद एनआईए की टीम को देखकर परिचय पूछा, तब तक एनआईए की टीम घर में प्रवेश कर चुकी थी.

घर के मोबाइल, लैपटॉप जब्त : एनआईए की टीम ने पूछा शशि कुमार कौन है. परिजनों द्वारा बताने के बाद टीम ने लक्ष्मी नारायण के बड़े पुत्र शशि भूषण को हिरासत में ले लिया. उसका मोबाइल समेत घर में रखे सभी छह मोबाइल व एक लैपटॉप को अपने साथ ले गई. करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद पुनः दोपहर एक बजे एनआईए की टीम शशि भूषण के बिजली कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची और परिजनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. एनआईए की टीम के द्वारा शशी कुमार को बिना इजाजत शहर से बाहर नहीं जाने को कहा गया है.

'किसलिए NIA ने डाली रेड हमें नहीं पता' : हालांकि एनआईए की टीम ने किसी को कुछ भी कहने से इन्कार किया है. इधर शशि कुमार की मां कंचन देवी ने कहा कि ''उनका बड़ा पुत्र कोलकाता से एयरहोस्टेस की तैयारी व ट्रेनिंग के बाद करीब 4 वर्षो से कॉलोनी में ही रह रहा है. कुछ दिन पहले डेहरी के निजी स्कूल में पढ़ाने की बात भी कह रहा था. अचानक उनके घर अहले सुबह पहुंची एनआईए की टीम ने घर में रखे गोदरेज, बक्सा, अलमीरा समेत सभी स्थानों को गहन तलाशी ली. तलाशी के पीछे क्या कारण है? यह उन्हें नहीं बताया गया है.''

NIA छापे की पुष्टि: इधर सूत्र बताते हैं कि एनआईए के टीम को किसी तरह गुप्त सूचना मिली थी, कि आर्म्स सप्लाई व फेक करेंसी के काले कारोबार का तार विद्युत कॉलोनी से जुड़ा हुआ है. हालांकि पड़ोस के लोगों का कहना था, कि तीन भाइयों में सबसे बड़े शशि भूषण का मोहल्ले में किसी के घर आना-जाना या किसी से बातचीत करना कुछ भी नहीं था. पढ़ाई- लिखाई व घर के अलावा वह अन्य किसी से बात भी नहीं करता था.

''एनआईए की टीम द्वारा छापेमारी की गई है. अभी कार्यवाही चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद जानकारी दी जाएगी.''- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ डेहरी, रोहतास

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Dec 2, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details