दिल्ली

delhi

उत्तराखंड के पूर्व सैन्य अधिकारी योगेंद्र डिमरी को सीएम योगी ने दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 3:59 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के पूर्व सैन्य अधिकारी योगेंद्र डिमरी को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी. उन्हें उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. डिमरी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया.

उत्तराखंड के पूर्व सैन्य अधिकारी योगेंद्र डुमरी को सीएम योगी ने दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
उत्तराखंड के पूर्व सैन्य अधिकारी योगेंद्र डुमरी को सीएम योगी ने दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

लखनऊ:उत्तराखंड के पूर्व सैन्य अधिकारी योगेंद्र डिमरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद (Yogendra Dumri becomes Vice President of UP Disaster Management Authority) पर मनोनीत किया है. योगेंद्र डिमरी इससे पहले भी उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को लेकर कई बड़े काम कर चुके हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको यह मौका दे रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको यह जिम्मेदारी दी है. वह सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं.

जल्द ही वह अपना काम करना शुरू कर देंगे. खासतौर पर महाकुंभ 2025 में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी. प्रयागराज में इस मौके पर करोड़ों लोगों के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. योगेंद्र डिमरी भारतीय सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ पद से फरवरी 2023 में सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्होंने 40 साल से अधिक सेना में नौकरी की है. उनके कामों को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम केवल ने नए उपाध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ले. जनरल योगेंद्र डिमरी को राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नामित किया. उन्होंने सोमवार को प्रधिकरण स्थिति कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था. इस पद पर रहे रवींद्र प्रताप साही का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डिमरी को नियुक्त किया गया है. योगेंद्र डिमरी प्रयागराज महाकुंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सरकार महाकुंभ की तैयारियों में जुटी है. इसमें आपदा प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण होगा. इसलिए उत्तराखंड के पूर्व सैनिक अधिकारी योगेंद्र डिमरी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- कुछ ऐसी दिखेगी भगवान राम की नई मूर्ति!, 18 जनवरी को नए भवन में होगी स्थापित

Last Updated :Jan 16, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details