ETV Bharat / bharat

कुछ ऐसी दिखेगी भगवान राम की नई मूर्ति!, 18 जनवरी को नए भवन में होगी स्थापित

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 12:42 PM IST

Ram Mandir Invitation Letter: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पूर्व में भी मूर्ति के आकार प्रकार के बारे में बता चुके हैं कि 5 वर्ष के बालक की बाल स्वरूप मूर्ति का निर्माण किया गया है. जो कमल दल पर हाथ में धनुष बाण लिए विराजमान है. हूबहू ऐसी ही तस्वीर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण कार्ड पर भी प्रकाशित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: भगवान श्री राम की नवनिर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य प्रमुख अतिथियों द्वारा संपन्न होना है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज से 6 दिन तक चलने वाला यह विशेष अनुष्ठान अयोध्या में शुरू हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले सभी अनुष्ठान और धार्मिक आयोजनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है.

इन सब के बीच अब सिर्फ बचा है तो प्रभु श्री राम की उस मनोहरी मूर्ति का दर्शन जिसे 18 जनवरी को नवनिर्मित गर्भ ग्रह में स्थापित किया जाएगा. हर कोई उस भव्य मूर्ति के दर्शन को आतुर हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में एक बात सामने आई है कि अभी तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और उसके पदाधिकारी प्रभु श्री राम की मूर्ति के जिस स्वरूप और आकार की चर्चा करते चले आ रहे हैं, हूबहू वैसी ही मूर्ति की एक तस्वीर ट्रस्ट द्वारा बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र पर भी है.

Ram Mandir
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र पर प्रकाशित भगवान राम की तस्वीर.

कहीं ऐसा तो नहीं प्रभु श्री राम की जिस मूर्ति के दर्शन के इंतजार हर किसी को है, उसकी तस्वीर देश के हजारों हाथों में पहुंच चुकी है. ईटीवी भारत के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्रभु श्री राम की मूर्ति की तस्वीर ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र पर प्रकाशित की गई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पूर्व में भी मूर्ति के आकार प्रकार के बारे में बता चुके हैं कि 5 वर्ष के बालक की बाल स्वरूप मूर्ति का निर्माण किया गया है. जो कमल दल पर हाथ में धनुष बाण लिए विराजमान है. हूबहू ऐसी ही तस्वीर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण कार्ड पर भी प्रकाशित की गई है.

ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है, उसका स्वरूप या यूं कहें कि वही मूर्ति है जो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दिए जा रहे निमंत्रण पत्र पर प्रकाशित की गई है. हालांकि ट्रस्ट द्वारा अभी तक मूर्ति की कोई अधिकृत तस्वीर जारी नहीं की गई है.

लेकिन प्रभु श्री राम की मूर्ति का आकार प्रकार और भाव भंगिमा की अगर बात करें तो ट्रस्ट द्वारा बताई गई जानकारी और निमंत्रण कार्ड पर प्रकाशित तस्वीर बिल्कुल मिलती-जुलती है. ऐसे में अगर ट्रस्ट के पदाधिकारी बाद में यह कहें कि प्रभु श्री राम की तस्वीर तो आपके हाथ में है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. हालांकि ईटीवी भारत आमंत्रण पत्र पर प्रकाशित तस्वीर को लेकर कोई दावा नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः 22 जनवरी को मनेगी दीपावली, कुम्हारों के यहां बढ़ी दीयों की डिमांड, मिला रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.