दिल्ली

delhi

नए सीडीएस को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली

By

Published : Oct 3, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:37 PM IST

केंद्र सरकार ने नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.

new cds anil chauhan
अनिल चौहान, नए सीडीएस

नई दिल्ली :केंद्रीय सरकार ने नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस की जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें ये सुरक्षा कवर दिया जाएगा.

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है. इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है. इसमें दिल्ली पुलिस के कमांडो उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में जनरल अनिल चौहान ने देश के दूसरे सीडीएस का कार्यभार संभाला है। वह ऐसे पहले सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जिन्होंने सेवानिवृत्त होने के बाद चार सितारा रैंक के साथ सेवा में वापसी की है.

ये भी पढ़ें - ले. जनरल (रि.) अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस, बालाकोट स्ट्राइक में निभाई थी भूमिका

Last Updated :Oct 3, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details