दिल्ली

delhi

Budget 2023 : नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ आवंटित

By

Published : Feb 1, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 2:30 PM IST

आम बजट में संरचना विकास (Budget Infrastructure Development) से जुड़े अहम ऐलान किए गए हैं. सरकार 10 हजार करोड़ रुपये हर साल शहरी विकास के लिए शहरों को मैनहोल से मशीन होल में बदलने के लिए आवंटित करेगी.

union-budget-infrastructure-development-announcement
नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ आवंटित

नई दिल्ली:संसद के बजट सत्र 2023 (Parliament budget session 2023 ) के दूसरा दिन अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman)ने कहा कि 2023-24 के दौरान समावेशी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस, हरित विकास को प्राथमिकता दिया जाएगा. वित्तीय क्षेत्र की प्रगति बजट के प्रमुख मार्गदर्शक हैं.

  • शहरी ढाचा विकास फंड बनाया जाएगा, दस हजार करोड़ रुपये हर साल शहरी विकास के लिए मैनहोल से मशीन होल में बदलने के लिए जारी किया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन अब 66% से बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया. 5G सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे.
  • नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ आवंटन किया जाएगा.
  • व्हेईकल स्कैपिंग पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है.
  • बंदरगाहों, कोयला, इस्‍पात, उर्वरक और खाद्यान्‍न क्षेत्रों में 100 महत्‍वपूर्ण परिवहन अवसंरचना परियोजनाओं के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश, जिसमें निजी क्षेत्र का 15,000 करोड़ रुपये शामिल है.
  • राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन की मदद से अर्थव्‍यवस्‍था को निम्‍न कार्बन सघनता वाली स्थिति में ले जाने, जीवाश्‍म ईंधन के आयातों पर निर्भरता को कम करने 2030 तक 5 एमएमटी के वार्षिक उत्‍पादन का लक्ष्‍य निर्धारित किया जाएगा.
  • ऊर्जा-परिवर्तन तथा निवल-शून्‍य उद्देश्‍यों और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में प्राथमिकता प्राप्‍त पूंजीगत निवेशों के लिए 35,000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.
  • अर्थव्‍यवस्‍था को धारणीय विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • लद्दाख से नवीकरणीय ऊर्जा के निष्‍क्रमण और ग्रिड एकीकरण के लिए अंतर-राज्‍यीय पारेषण प्रणाली 20,700 करोड़ रूपये के निवेश के साथ निर्मित की जाएगी.
Last Updated : Feb 1, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details