ETV Bharat / bharat

Budget 2023 पेश, यहां एक क्लिक में जानें बजट की बारीकियां

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 2:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

12:54 February 01

यहां जानें व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर

व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख रुपये 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख रुपये 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख रुपये तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत रहेगी.

12:25 February 01

व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट

व्यक्तिगत आयकर को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है. नई कर व्यवस्था में सात लाख रुपये तक की आय पर छूट दी गई है. उनहोंने कहा, मैंने 2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था की शुरुआत की. स्लैब की संख्या को घटाकर 5 लाख और कर छूट की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर इस बजट में कर संरचना को बदलने का प्रस्ताव करता हूं

12:19 February 01

कैपिटल एक्सपेंडिचर का टारगेट 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

कैपिटल एक्सपेंडिचर का टारगेट बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. तीन करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी.

12:16 February 01

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और मोबाइल फोन होंगे सस्ते, सिगरेट महंगा

सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी हटा दी है. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत में भी कमी आएगी. वहीं, मोबाइल के कुछ पार्ट्स-कमैरा लेंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी जाएगी. जबकि सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी 16 फीसदी बढ़ाई गई है. मरीन प्रोडक्ट्स के प्रमुख इनपुट्स पर ड्यूटी घटाने का फैसला किया गया है.

12:14 February 01

राजकोषीय घाटे का लक्ष्य GDP का 5.9 प्रतिशत

सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए कहा कि संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4 प्रतिशत है. वित्त वर्ष 2024 राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 5.9 प्रतिशत होगा. उन्होंने कहा, "मैं 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने का इरादा दोहराती हूं.

12:06 February 01

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी, जिसमें महिलाओं को दो लाख की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

12:03 February 01

ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के स्टेज-3 को 7000 करोड़ रुपये के परिव्यय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्याय के कुशल प्रशासन के लिए, ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के स्टेज-3 को 7000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ लॉन्च किया जाएगा. कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी. राज्यों को 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' और जीआई उत्पादों और अन्य हस्तशिल्प के प्रचार और बिक्री के लिए राज्य की राजधानी या राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में 'यूनिटी मॉल' स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

12:00 February 01

30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर होंगे स्थापित, पीएम कौशल विकास योजना 4.0 होगी लॉन्च

वित्त मंत्री ने कहा, युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. साथ ही सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी. विभिन्न सरकारी एजेंसियों, नियामकों और विनियमित संस्थाओं द्वारा बनाए गए व्यक्तियों की पहचान और पते के समाधान और अद्यतन के लिए एक-स्टॉप समाधान डिजीलॉकर सेवा और आधार को मूलभूत पहचान के रूप में उपयोग करके स्थापित किया जाएगा.

11:56 February 01

1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए दी जाएगी सहायता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी. गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नये संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. अगले 3 वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी. 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के प्रति विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

11:53 February 01

पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थायी खाता संख्या होना आवश्यक है, पैन का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक सामान्य पहचानकर्ता के रूप में किया जाएगा.

11:50 February 01

देश में स्थापित होंगे 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को पुनर्जीवित किया जाएगा. मेक एआई इन इंडिया और मेक एआई वर्क फॉर इंडिया के विजन को साकार करने के लिए शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए उत्कृष्टता के 3 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के क्षेत्रों में उद्योग जगत की अग्रणी कंपनियां अंतर-अनुशासनात्मक अनुसंधान करने, अत्याधुनिक एप्लिकेशन विकसित करने और स्केलेबल समस्या समाधान में भागीदार बनेंगी.

11:43 February 01

रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय

वित्त मंत्री ने एक और ऐलान करते हुए कहा, अगले वित्त वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय निर्धारित किया गया है. राज्य सरकारों को 50 वर्ष का ब्याज मुक्त ऋण एक और वर्ष के लिए बढ़ाया गया है. मैनहोल से मशीन होल मोड में तब्दीली के लिए सभी शहरों और कस्बों को सेप्टिक टैंक और सीवरों के 100 प्रतिशत यांत्रिक डी-स्लजिंग के लिए सक्षम किया जाएगा. महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी. संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी.

11:38 February 01

जनजातीय समूहों की आर्थिक सुधार के लिए होगा PMPBTG विकास मिशन

निर्मला सीतारमण ने कहा, "विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके. अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय - अगले 3 वर्षों में केंद्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा. पीएम आवास योजना का परिव्यय 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है. पूंजी निवेश परिव्यय 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 प्रतिशत होगा. EPFO की बढ़ती सदस्यता के आधार पर सीतारमण ने दावा किया कि फॉर्मल इकोनॉमी का दायरा बढ़ा है. यह बहुत रोचक है. अब तक सरकार EPFO के आंकड़ों के आधार पर यह कहती थी कि रोजगार बढ़ा है. लेकिन इस बार सरकार ने इसे रोजगार की जगह अर्थव्यवस्था के संगठित होने की ओर बढ़ने का संकेत बताया है.

11:30 February 01

बड़ा ऐलान : एक साल और जारी रहेगी मुख्य खाद्यान्न योजना

वित्तमंत्री ने मुख्य खाद्यान्न योजना पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि फूड सिक्योरिटी के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हुए सरकार 1 जनवरी 2023 से एक साल के लिए सभी अंत्योदय और प्राथमिकता वाले परिवारों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana) के तहत मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना को लागू कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ सदस्यता दोगुनी होने से अर्थव्यवस्था बहुत अधिक फॉर्मल हो गई है. उन्होंने कहा कि पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान पैकेज की परिकल्पना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा. भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा. 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.

11:24 February 01

बच्चों और किशोरों के लिए स्थापित होगा राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल भुगतान में महत्वपूर्ण वृद्धि के साक्षी के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था अधिक औपचारिक हो गई है. पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा. देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अत्यधिक आकर्षण प्रदान करता है. पर्यटन में दोहन की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के बड़े अवसर हैं. राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अभिसरण के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा.

11:18 February 01

कृषि-स्टार्टअप को मिलेगा प्रोत्साहन, कृषि त्वरक कोष होगा स्थापित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 की प्रस्तुति के दौरान कहा, "पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा. अमृत काल के लिए हमारी दृष्टि में मजबूत सार्वजनिक वित्त और एक मजबूत वित्तीय क्षेत्र के साथ एक प्रौद्योगिकी संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था शामिल है. 'सबका साथ, सबका प्रयास' के माध्यम से इस 'जनभागीदारी' को प्राप्त करने की आवश्यकता है." उन्होंने कहा कि बजट 2023-24 की प्राथमिकताएं - समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र है. कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी.

11:12 February 01

भारत की अर्थव्यवस्था चमकता सीतारा : वित्त मंत्री

सीतारमण ने कहा, "2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है." उन्होंने कहा, "दुनिया ने भारत को एक चमकीले सितारे के रूप में मान्यता दी. वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है."

11:03 February 01

लोकसभा में आम बजट पेश, वित्त मंत्री ने कहा, 'यह अमृत काल में पहला बजट'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट 2023-24 पेश कर रही हूं. उन्होंने कहा, "यह अमृत काल में पहला बजट है." उन्होंने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर, और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है." वित्त मंत्री ने कहा, "कोविड महामारी के दौरान, हमने सुनिश्चित किया कि 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना के साथ कोई भी भूखा न सोए. वैश्विक चुनौतियों के इस समय में, भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है."

10:53 February 01

लोकसभा में थोड़ी देर में पेश होगा आम बजट 2023

लोकसभा में अब थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 पेश करने जा रही हैं. निर्मला सीतारमण आज पांचवी बार बजट पेश करेंगी और अब तक चार बार में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. वहीं, उन्होंने कई नई शुरुआत कीं और अहम ऐलान भी किए. पिछले दो साल की तरह इस साल भी निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करने वाली हैं.

10:38 February 01

बजट 2023 पर कैबिनेट की मुहर, बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंचीं

आम बजट 2023 को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इधर, बजट की प्रतियां ट्रक में संसद भवन पहुंच गईं हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में आम बजट को मंजूरी मिल गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण भी इस बैठक में मौजूद हैं. कुछ देर के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.

10:27 February 01

कैबिनेट मीटिंग शुरू, बजट पर लगेगी कैबिनेट की अंतिम मुहर

संसद भवन में कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है. यहां बजट पर कैबिनेट की अंतिम मुहर लगेगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी.

10:08 February 01

संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, कैबिनेट मीटिंग की करेंगे अध्यक्षता

कैबिनेट मीटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य मंत्री पहुंचने लगे हैं. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंच गई हैं. यहां अब होने वाले कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी.

09:55 February 01

संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंची. यहां सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसके बाद वित्त मंत्री सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी.

09:30 February 01

राष्ट्रपति भवन पहुंची सीतारमण, प्रेसिडेंट को सौंपी बजट की पहली कॉपी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस बीच सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 की पहली कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी.

09:17 February 01

निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट 2023-24, यहां जानें मुख्य बातें

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक वर्ष 2023-24 का बजट संसद में पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट भी रहा. संसद भवन आने से पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय गई. इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस बीच सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 की पहली कॉपी राष्ट्रपति को सौंपी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंची, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्री शामिल हुईं और चर्चा के बाद आम बजट 2023 पर कैबिनेट की मुहर लगी. इसके बाद वित्त मंत्री ने लोकसभा में सुबह 11 बजे अपना पांचवां बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट स्पीच में कहा कि यह अमृतकाल में पहला बजट है. दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक चमकते सितारे के रूप में पहचाना है. निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आजादी के 75वें वर्ष में दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को एक चमकते सितारे के रूप में पहचाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और चुनौतियों के इस समय के बावजूद उज्‍जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है. 2014 से लगातार किए जा रहे कामों के हम विश्व के 10वें से 5वें बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं. वित्तमंत्री ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है.

उन्होंने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. वित्तमंत्री ने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोजगार सृजन को तेज गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के परिव्यय को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की. इस योजना में ग्रामीण और शहरी गरीबों के लिए घर उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई है और इसके परिव्यय में भारी बढ़ोतरी इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए महत्व रखती है कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का अंतिम उचित बजट है. साथ ही इस साल नौ राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच, 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए अपने भाषण में, सीतारमण ने आगे कहा कि पूंजी निवेश परिव्यय को तीसरे वर्ष के लिए 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि जीडीपी का 3.3 प्रतिशत होगा. उन्होंने आगे बताया कि एक शहरी बुनियादी ढांचा विकास निधि का प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) द्वारा किया जाएगा और इसका उपयोग सार्वजनिक एजेंसियों द्वारा किया जाएगा. सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान कहा, "हम शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए प्रति वर्ष 10,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं."

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष स्थापित किया जाएगा. लोकसभा में बजट 2023-24 पेश करते हुए, मंत्री ने कहा, "कृषि के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को खुले स्रोत, खुले स्टैंडर्ड, इंटरऑपरेबल पब्लिक गुड के रूप में बनाया जाएगा." उन्होंने आगे कहा कि बजट समावेशी किसान-केंद्रित समाधानों को सक्षम करेगा. साथ ही कृषि के लिए बाजार की जानकारी, कृषि उद्योग के लिए समर्थन और स्टार्ट अप तक पहुंच में सुधार करने में मदद करेगा.

सीतारमण ने घोषणा की कि क्षेत्रीय हवाई-संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, जल हवाईअड्डे और हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे. उन्होंने 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह घोषणा की. इस कदम से चल रही 'उड़ान' योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है. सीतारमण ने कहा, "कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 50 अतिरिक्त हवाईअड्डे, एरोड्राम और हेलीपैड के साथ-साथ जल मार्ग भी बनाए जाएंगे."

सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2023-24 से भारतीय रेलवे को बड़ी मजबूती मिली है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय मिलेगा, जो अब तक का सबसे अधिक है. ये नई वंदे भारत ट्रेनों, रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण और अन्य सहित प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगा. रेलवे द्वारा अगस्त 2023 तक 75 वेंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने की संभावना है.

वित्त मंत्री ने कहा कि देश भर में अब तक 47.8 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं. सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण महिलाओं को एक लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. 2014 में लॉन्च की गई, प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बचत और जमा खाते, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा और पेंशन एक किफायती तरीके से वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है.

सीतारमण ने विभिन्न क्षेत्रों के विकास की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को कृषि क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप के लिए एग्रीकल्चरल एक्सिलेटर फंड की स्थापना की जाएगी. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की बात कही. इसके तहत बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. वित्तमंत्री ने राज्यों के पुराने ऋणों को एक साल और बढ़ाने की बात कही. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा देश भर में स्थापित 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38 हजार 800 शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की.

अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना को 66 प्रतिशत बढ़ाकर, इसका बजट 79000 करोड़ करने की बात कही. उन्होंने देशभर में विभिन्न स्थानों पर 157 नए नर्सिग कॉलेज खोलने की घोषणा की. वित्तमंत्री ने बच्चों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट और चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट को बढ़ावा देने की भी बात कही.

सरकार 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन मोड में एक कार्यक्रम शुरू करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की. वित्त मंत्री ने आगे घोषणा की है कि सहयोगी अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए चुनिंदा आईसीएमआर प्रयोगशालाओं में सुविधाएं सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेज फैकल्टी और निजी क्षेत्र की शोध टीमों द्वारा अनुसंधान के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने घोषणा की कि फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नया कार्यक्रम उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से शुरू किया जाएगा और उद्योग को भी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सीतारमण ने घोषणा की, "मुख्य स्थानों पर 157 नए नसिर्ंग कॉलेज बनाए जाएंगे."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की, जिसके तहत नई आयकर व्यवस्था के तहत सालाना 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स देय नहीं होगा. सीतारमण ने संसद में 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा, "वर्तमान में, 5 लाख रुपये तक की आय वाले किसी भी आयकर का भुगतान नहीं करते हैं. मैंने नई कर व्यवस्था में कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने का प्रस्ताव दिया है."

Last Updated :Feb 1, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.