दिल्ली

delhi

अरुण कुमार सिंह ने BPCL के नए चेयरमैन का पद संभाला, रामकृष्ण गुप्ता होंगे नए निदेशक

By

Published : Sep 8, 2021, 5:08 PM IST

अरुण कुमार सिंह ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (Bharat Petroleum Corporation Ltd.) के नये चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सरकार BPCL के निजीकरण की तैयारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

BPCL
BPCL

नई दिल्ली : अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (Bharat Petroleum Corporation Ltd.) के नये चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि सरकार BPCL के निजीकरण की तैयारी कर रही है. इसके अलावा वी रामकृष्ण गुप्ता देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम विपणन कंपनी के नए निदेशक (वित्त) होंगे.

सरकार की ओर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले लोक उपक्रम चयन बोर्ड (Public Enterprise Selection Board - PESB) ने इस साल मई में सिंह को इस पद के लिए चुना था. यह पद अगस्त, 2020 में डी राजकुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था. शुरुआत में यह माना जा रहा था कि सरकार चाहती है कि BPCL के नए चेयरमैन का नाम कंपनी के निजीकरण के बाद नए प्रबंधन के आने के पश्चात किया जाए.

PESB ने 10 मई को संभावित उम्मीदवारों का इस पद के लिए साक्षात्कार लेने के बाद सिंह का चयन किया. इससे पहले वह BPCL के निदेशक (विपणन) थे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Cabinet Committee on Appointments - ACC) ने इससे पहले इसी सप्ताह उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी. उसके बाद सिंह ने BPCL के चेयरमैन एवं प्रब्रंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है.

सरकार BPCL में अपनी समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी रणनीतिक खरीदार को बेच रही है. अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह सहित तीन समूहों ने BPCL की हिस्सेदारी के अधिग्रहण में रुचि दिखाई.

BPCL ने बयान में कहा कि सिंह के पास तेल एवं गैस उद्योग का 36 साल से अधिक का अनुभव है. वह BPCL और GAIL (इंडिया) लि. के शहर गैस संयुक्त उद्यम इंद्रप्रस्थ गैस लि. (Joint Venture Indraprastha Gas Ltd.) के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह BPCL की अनुषंगी भारत गैस रिसोर्सेज के निदेशक मंडल में भी रहे हैं.

पढ़ें :बीपीसीएल के बोलीदाताओं को मिलेगी संवेदनशील सूचना, भरोसे का अलग करार करना होगा

वहीं रामकृष्ण निदेशक वित्त के पद पर पदोन्नति से पहले कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (Chief Finance Officer) थे. गुप्ता ने एन विजयगोपाल का स्थान लिया है, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details