दिल्ली

delhi

डीपीएस जम्मू को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:33 PM IST

जम्मू कश्मीर में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और चारों तरफ से स्कूल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...(search operation underway, DPS Jammu received bomb threat, Jammu and Kashmir, dps school, delhi public school jammu)

DPS Jammu received bomb threat
डीपीएस जम्मू को बम से उड़ाने की धमकी

जम्मू : जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जम्मू कश्मीर में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और चारों तरफ से स्कूल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी तरह का विस्फोटक, कोई भी संदिग्ध उपकरण या आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक बता दें कि जम्मू स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को यह धमकी भरा फोन आया था. जिसके बाद से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.

डीपीएस जम्मू को बम से उड़ाने की धमकी

एक पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, केवल धमकी भरे कॉल की वास्तविकता की जांच करने के लिए स्कूल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. कॉल पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बक्शा नहीं जाएगी. जल्द से जल्द पुलिस उसे अपने गिरफ्त में लेगी. फिलहाल अभी कोई खतरे की बात नहीं है.

बेंगलुरु में इस स्कूल को मिली थी धमकी
इससे पहले शुक्रवार को बेंगलुरु शहर और ग्रामीण जिलों के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था. ऐसे में स्कूलों में चिंता का माहौल बन गया था. हालांकि शनिवार सुबह सामान्य दिनों की तरह अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेकर आए. इस संदर्भ में पूर्णप्रज्ञ स्कूल की शिक्षिका कविता ने ईटीवी भारत से कहा, कल जब हमें बम की धमकी वाला संदेश मिला तो चिंता का माहौल था.

उन्होंने कहा कि हमने सावधानी बरती और बच्चों को उनके माता-पिता के साथ भेज दिया. स्कूल की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि आज कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए बच्चे आज निश्चिंत होकर आए. कल और आज की स्थिति से निपटने में बच्चों के माता-पिता ने बहुत सहयोग किया है. लेकिन इस तरह का धमकी भरा मैसेज चिंता का विषय है. यह सभी शिक्षण संस्थानों के लिए दुखद बात है. इस पृष्ठभूमि में सरकार को भी इसकी गहन जांच करानी चाहिए. आने वाले दिनों में भी इस तरह के साइबर क्राइम के मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details