ETV Bharat / bharat

बम की धमकी के एक दिन बाद सामान्य रूप से खुले बेंगलुरु के स्कूल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 3:15 PM IST

बेंगलुरु के स्कूलों में बम की धमकी का मामला सामने आया था. हालांकि शनिवार को सभी स्कूल हमेशा की तरह खुले और बच्चों ने क्लास अटेंड कीं. हालांकि अभिभावकों का कहना था कि धमकी देने वालों पर कार्रवाई होने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे मामले न हों. bomb threat to 60 schools, Bangalore schools functioning as usual today.

Bengaluru school
सामान्य रूप से खुले बेंगलुरु के स्कूल

बेंगलुरु: जिन स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी भरा ई-मेल मिला था, वे शनिवार को खुले, कक्षाएं हमेशा की तरह शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को बेंगलुरु शहर और ग्रामीण जिलों के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था. ऐसे में स्कूलों में चिंता का माहौल बन गया था. हालांकि शनिवार सुबह सामान्य दिनों की तरह अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेकर आए.

इस संदर्भ में पूर्णप्रज्ञ स्कूल की शिक्षिका कविता ने ईटीवी भारत से कहा, 'कल जब हमें बम की धमकी वाला संदेश मिला तो चिंता का माहौल था. हमने सावधानी बरती और बच्चों को उनके माता-पिता के साथ भेज दिया. स्कूल की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि आज कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए बच्चे आज निश्चिंत होकर आए.'

उन्होंने कहा कि 'कल और आज की स्थिति से निपटने में माता-पिता ने बहुत सहयोग किया है. लेकिन इस तरह का धमकी भरा मैसेज चिंता का विषय है. यह सभी शिक्षण संस्थानों के लिए दुखद बात है. इस पृष्ठभूमि में सरकार को भी इसकी गहन जांच करानी चाहिए. आने वाले दिनों में भी इस तरह के साइबर क्राइम के मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए.'

पूर्णप्रज्ञ स्कूल के एक छात्र ने कहा कि 'हम हमेशा की तरह स्कूल आए और क्लासेस अडेंट कीं. कल बम की धमकी मिलने के बाद सभी बच्चे खेल मैदान पर जमा हुए. उसके बाद उनके माता-पिता उन्हें घर ले गए. शुरुआत में लगा कि ये फेक न्यूज है, लेकिन जब घर जाकर न्यूज देखी तो सच्चाई का पता चला.'

अभिभावक गोपाल माली ने कहा कि 'मेरी बेटी नर्सरी में पढ़ती है. स्कूल में आज डांस की रिहर्सल थी, आज हम निश्चिंत हैं, लेकिन कल डर का माहौल था. सरकार को इस तरह के धमकी वाली चीजें खत्म करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि बच्चे डरे हुए थे. वह स्कूल जाने से हिचकिचा रहे थे. सरकार को एहतियाती कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की धमकी का मामला भविष्य में सामने न आएं. अगर आरोपी बख्श दिए गए तो आगे भी ऐसे मामले सामने आएंगे.'

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों, कर्मचारियों को निकाला गया, पुलिस ने ईमेल को फर्जी बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.