दिल्ली

delhi

Acid Attack In Bihar: 'मेरे साथ चलो..' शादीशुदा महिला के इनकार करने पर सनकी ने पूरे परिवार पर फेंका एसिड

By

Published : May 22, 2023, 2:31 PM IST

बिहार में एक सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा महिला को अपने साथ सब कुछ छोड़कर चलने को कहा. महिला ने ऐसा करने से साफ-साफ मना कर दिया. यह बात वह बर्दाश्त नहीं कर सका और खौफनाक कदम उठाया. जानें पूरा मामला..

Acid attack on married woman IN BIHAR
Acid attack on married woman IN BIHAR

मुजफ्फरपुर:आशिक प्यार में जान देने से पीछे नहीं हटते. वहीं कई बार एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमीघातक साबित होते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के पूर्वी चंपारण से सामने आया है. सनकी ने शादीशुदा महिला के इनकार के बाद उसके पूरे परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया. सभी घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है,जहां सभी का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

शादीशुदा प्रेमिका के परिवार पर सनकी ने फेंका तेजाब: मामला पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र का है. महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी. तभी सनकी आशिक घर के ऊपर पहुंच गया और ऊपर से पूरे परिवार पर तेजाब डाल दिया. एसिड अटैक में महिला उसका पति और दोनों बच्चे झुलस गए हैं. सुबह होते ही चारों को मोतिहारी से मुजफ्फरपुर इलाज के लिए लाया गया.

ऐसे संपर्क में आई थी महिला:पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी महेश भगत नलजल की ठेकेदारी करता है. इसी में उसका पति मजदूरी करता है. इसी दौरान महिला उसके संपर्क में आई. महेश भगत मुझे अपने साथ जाने को कहता था. मैंने मना कर दिया तो परिवार पर हमला कर दिया.

"हमें धमकी देता था. हमें भगाना चाहते थे. हम से शादी करना चाहते थे. डुप्लीकेट शादी का कागजात भी बनवा लिया है. मोतिहारी कोर्ट से पेपर बनवाया है. मुझपर, पति, बेटा-बेटी पर तेजाब फेंक दिया."- पीड़ित महिला

'मैरिज पेपर बनाकर ले जाना चाहता था': पीड़ित महिला ने आगे बताया कि महेश भगत ने मोतिहारी कोर्ट से दोनों की शादी का पेपर बनवाया था. पेपर बनाने के बाद से वह घर परिवार को छोड़कर चलने के लिए दबाब बना रहा था. मैंने कहा कि मेरे बच्चे हैं, पति है, नहीं जाएंगे. इसके बाद सनकी आशिक ने अपना आपा खो दिया और महिला को धमकी भी दी थी. उसके बाद सिरफिरे ने रविवार की आधी रात को महिला और उसके पूरे परिवार पर तेजाब डाल दिया और फरार हो गया.

घर के ऊपर पहुंचा..एस्बेस्टस हटाकर डाला तेजाब:पीड़ित महिला ने बताया कि उसका एस्बेस्टस का घर है. आधी रात को कथित प्रेमी घर के ऊपर चढ़ गया और एस्बेस्टस को थोड़ा सा खिसकाकर तेजाब डाल दिया. इतना ही नहीं हमले के बाद उसने घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई मदद ना मिल सके. सुबह होने के बाद आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. हालांकि चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details