ETV Bharat / state

Acid Attack In Supaul: पैसे को लेकर विवाद में एक भाई ने दूसरे पर फेंका एसिड, कई लोग झुलसे

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:32 PM IST

सुपौल में दो भाइयों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर उपजे विवाद में एक ने दूसरे भाई के परिवार वालों पर एसिड से अटैक (Acid attack in money transaction dispute ) कर दिया. इस मामले में 13 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

सुपौल: बिहार के सुपौल में एसिड अटैक (Acid Attack In Supaul) का ताजा मामला सामने आया है. बुधवार को दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष ने तेजाब से अटैक कर दिया. इसमें 13 लोग घायल हो गए. एसिड अटैक का यह मामला जिले के जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का है. सभी घायलों को अविलंब एंबुलेंस से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. एसिड से घायल होने वालों में महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना बुधवार दोपहर की बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

रुपये के लेनदेन के विवाद में हुई घटनाः घटना के पीछे दो भाइयों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आयी है. बताया जाता है कि रुपये की लेन देन की बात को लेकर प्रभाष कुमार और तरुण कुमार के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते यह एसिड अटैक में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि दोनों कमाने के उद्देश्य से तमिलनाडु में रहते हैं और लेनदेन का विवाद वहां से ही गहराया है. इस एसिड अटैक में एक पक्ष से महिला, पुरुष और बच्चे मिला कर कुल दस लोग तथा दूसरे पक्ष से तीन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है.

एसिड अटैक कर आरोपी हुआ फरारः जिस पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं. उस पक्ष के लोगों का कहना है कि प्रभाष कुमार और उसके छोटे भाई निभाष कुमार ने एसिड अटैक कर दिया. अटैक के बाद विभाष कुमार वहां से फरार हो गया. घटना के बाद इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर दोनों पक्षों के सभी घायलों को अस्पताल के एंबुलेंस से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, यहां सभी का उपचार हो रहा है.

एसिड से लोगों का हाथ और चेहरा झुलस गयाः एक पक्ष से याहा देवी, करुण कुमार, तरुण कुमार (26 ), अरुण कुमार (30), तारानंद यादव (65), महारानी देवी (26), रुनिता देवी (26), सजनी कुमारी (13), गौरव कुमार (7), प्रियंका कुमारी (5) और दूसरे पक्ष से कार्तिक यादव (58), सुलेखा देवी, प्रभाष कुमार (23) जख्मी हुए हैं. घायलों के चेहरे, छाती एवं हाथ तेजाब से झुलसे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि एसिड अटैक में घायल लोगों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. एक पक्ष से करुण कुमार तथा दूसरे पक्ष से कार्तिक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"एसिड अटैक में घायल लोगों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. एक पक्ष से करुण कुमार तथा दूसरे पक्ष से कार्तिक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है" - राजेश चौधरी, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.