दिल्ली

delhi

नोएडा के 4 स्कूलों के 23 छात्र कोविड पॉजिटिव : CMO

By

Published : Apr 13, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:14 PM IST

23 छात्र कोविड पॉजिटिव
23 छात्र कोविड पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के नोएडा के चार स्कूलों के तेईस छात्र पिछले तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि अभी घबराने की कोई बात नहीं है. हमारी रैपिड टीमें इन बच्चों के घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने में लगी है.

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे व उत्तर प्रदेश के नोएडा के चार स्कूलों के 23 छात्र पिछले 72 घंटों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंगलवार को खेतान पब्लिक स्कूल में 13 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले थें. स्कूल ने हमें इसकी सूचना दी है साथ ही बताया कि उन्होंने स्कूल बंद कर दिया है. अब तक पूरे नोएडा में 23 बच्चों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि अभी पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है. हमारी रैपिड टीमें इन बच्चों के घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का प्रयास कर रही हैं. हम केवल वैसे लोगों का परीक्षण कर रहे हैं जिनमें कोविड के लक्षण मिले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में 1,088 नए कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में वृद्धि हुई है, जिससे कोविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 4,30,38,016 हो गई, जबकि एक्टिव केस 10,870 हो गए हैं. इसके साथ ही 26 मरीजों की मौत हुई जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,736 हो गई, जो सुबह 8 बजे अपडेट किया गया डेटा है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 वसूली दर 98.76 प्रतिशत है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केसलोएड में 19 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.24 प्रतिशत दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में स्कूल 3 दिनों के लिए बंद, 2 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले

Last Updated :Apr 13, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details