छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कसा तंज, कांग्रेस हो गई है बूढ़ी, बीजेपी का दरवाजा खुला है

By

Published : Sep 29, 2022, 10:53 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरुवार को बिलासपुर प्रवास (Union Minister of State Faggan Singh Kulaste) पर रहे. वे इस दौरान एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री कुलस्ते ने इस दौरान कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान (Faggan Singh Kulaste Taunts Congress) दे दिया है. मंत्री कुलस्ते ने 100 साल पुरानी पार्टी को बूढ़ी पार्टी होने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने जा रही कांग्रेस का अपना मामला है और अब तो कांग्रेस छोड़कर लोग भाग रहे हैं. इसीलिए हमारा दरवाजा खुला हुआ है. कांग्रेस में तलाश कर रहे हैं कि कौन अध्यक्ष बनेगा. उनके पर्यवेक्षक जा रहे हैं तलाश करने." राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि "एक यात्रा निकाल रहे हैं. वो भारत को जोड़ने की बात करता है. भारत जोड़ने से पहले वो कांग्रेस को जोड़े, इसके बाद भारत के बारे में बात करना चाहिए. उन्होंने स्वयं ही इस प्रकार की स्थिति पैदा कर दी है. कांग्रेस इतना पुराना पार्टी है, 100 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी है. आज 100 साल में उसकी क्या स्थिति हो गई है. आज के समय में हम 100 साल के लोगों को बूढ़ा या बूढ़ी कह सकते हैं. अब उस में दम नहीं है. कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई है. कांग्रेस खत्म हो गई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details