छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिसाहू दास महंत की मूर्ति देख भावुक हुए चरण दास महंत

By

Published : Jul 24, 2022, 10:46 PM IST

छत्तसीगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपने पिता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की मूर्ति का गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनावरण (Speaker Charan Das Mahant became emotional) किया. अपने पिता की विशाल मूर्ति देख चरणदास महंत भावुक हो ( statue of Bisahu Lal Mahant) गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि " मैं गौरेला पेंड्रा मरवाही नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों का ऋणी हो गया हूं. मैं ही नहीं मेरा परिवार भी यहां के लोगों का ऋणी है". इस मौके पर पत्रकारों ने चरण दास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद से इस्तीफे पर सवाल किया. इस सवाल पर चरण दास महंत ने कहा कि "पत्रकारों को बाल की खाल निकालना आता है. हसदेव अरण्य का संकट बड़ा अगर खदान खुल जाएंगे को आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा". वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि "टीएस सिंहदेव को पीड़ा होगी इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. यदि किसी के भी अधिकारों का अतिक्रमण होगा तो ऐसी ही स्थिति बनेगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details