छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कैसे मनाया गया, देखिए वीडियो !

By

Published : Jun 21, 2022, 5:25 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर कोरबा के घंटाघर में खास आयोजन किया गया. यहां के ओपन थियेटर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. योग दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी के साथ स्काउट गाइड के बच्चे शामिल हुए और लोगों को योग अपनाने का संदेश दिया. कलेक्टर रानू साहू ने बताया,कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम हमेशा निरोग रह सकते हैं लिहाजा लोगों को रोजाना योग करना चाहिए. योग ट्रेनरों की मानें तो योग एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है. जो लोग रोज योग करते हैं वह बीमारी से दूर रहते हैं. इस मौके पर पौधरोपण का कार्यक्रम भी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details