छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चिरमिरी में जिला मुख्यालय बनाने की मांग, संघर्ष समिति ने किया उग्र प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 10:54 PM IST

कोरिया जिला को विभाजित कर नए जिले के रूप में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर यानी एमसीबी बनाया गया है. जिसके मुख्यालय को लेकर चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति 1 वर्षों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रही हैं. उनकी मांग है कि जिला मुख्यालय चिरमिरी में ही बनाई (Demand to make district headquarters in Chirmiri )जानी चाहिए. साथ ही 35 लोगों का दल चिरमिरी से पदयात्रा करते हुए राजधानी रायपुर मुख्यमंत्री से मिलाने भी पहुंचे थे. इसी क्रम में आज चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में हजारों चिरमिरी वासियों और समिति के लोगों ने चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चिरमिरी एसडीएम अनिल सिदार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. मामला बिगड़ता देख चक्काजाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और बस में बैठा कर थाने लाया गया. चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि इसी 31 तारीख से आमरण अनशन भी शुरु करेंगे. आगामी 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर एमसीबी के मुख्यालय उद्घाटन में शामिल होने की बात चल रही है. ऐसे में चिरमिरीवासियों का कहना है कि जिस दिन चिरमिरी को छोड़कर किसी अन्य जगह मुख्यालय बनाया जाएगा. उस दिन को पूरा चिरमिरी काला दिवस के रूप में मनायेगा. वहीं मामले पर चिरमिरी एसडीएम अनिल सिदार का कहना है कि इस चक्का जाम की अनुमति नहीं दी गई थी.
Last Updated : Aug 26, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details