छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दावत ए इस्लामी पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछे ये सवाल

By

Published : Jul 4, 2022, 5:04 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी (BJP MP Santosh Pandey ) हुई है. उनका संपर्क दावत ए इस्लामी संस्था से बताया जा रहा है. दावते इस्लामी संस्था पाकिस्तान से संचालित होती (Santosh Pandey accuses Congress on Dawat e Islami) है. दावत-ए-इस्लामी पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप जांच एजेंसी लगा रही है. दावत-ए-इस्लामी के बहाने बीजेपी कांग्रेस पर लगातार गंभीर आरोप लगा (Santosh Pandey targeted CM Baghel on Dawate Islami) रही है. राजनांदगांव में बीजेपी कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन (Dawate Islami and Zakir Naik) हुआ. इस आयोजन के मौके पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर कई प्रहार किए. संतोष पांडेय ने सीएम बघेल पर सीधा हमला करते हुए पूछा कि "दावत ए इस्लामी संगठन को 2 दिन के अंदर रायपुर में 25 एकड़ जगह एलॉट कर दिया गया था. ऐसा क्या संबंध है भूपेश बघेल और कांग्रेस का दावत ए इस्लामी से यह वह बताएं. उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी दावत ए इस्लामी संगठन से जुड़े सदस्य हैं". संतोष पांडेय यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और सीएम बघेल से पूछा कि" राजीव गांधी फाउंडेशन में लाखों का चंदा देने वाले जाकिर नाइक से कांग्रेस का क्या संबंध है. यह कांग्रेस को बताना चाहिए. आपको बता दें कि राजनांदगांव में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. यह 6 जुलाई तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details