छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2022 शांतिपूर्ण संपन्न

By

Published : Jan 20, 2022, 10:53 PM IST

Kawardha district three tier panchayat by election 2022 : कवर्धा त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 को मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. कवर्धा जिले के 6 सरपंच पद और 8 पंच पद के लिए 77.28 फीसद मतदान हुआ. मतदान में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही. पुरूषों का 77 प्रतिशत और महिलाओं का मतदान 77.55 प्रतिशत रहा. इस विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत बरमन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के आम व उप निर्वाचन के तहत आज कवर्धा जिले के सरपंच के 6 पद और पंच के 8 पदों पर निर्वाचन के लिए मतदान हुआ. जिले में सरपंच के कुल 7 पदों के लिए निर्वाचन होना था, जिसमें बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम बैजलपुर पंचायत का सरपंच पद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जिले के 6 सरपंच के लिए जहां निर्वाचन हो रहा है. उसमें बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लूप, दुर्जनपुर और राजाढार शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details