छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Durg Crime News: दुर्ग में एक महिला दो बच्चों संग लापता, परिवार परेशान

By

Published : Jul 3, 2023, 7:07 PM IST

पत्नी और बच्चे लापता

दुर्ग: दुर्ग में एक शख्स की पत्नी और दो बच्चे 27 जून से लापता हैं. शख्स ने पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुपेला थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र का है. सुपेला निवासी मनोज साहू पुणे में काम करता है. 27 जून को मनोज की पत्नी और बच्चे पुणे के लिए रवाना हुए थे. हालांकि वे पुणे नहीं नहीं पहुंचे. जानकारी के बाद मनोज ने खोजबीन शुरू की. पत्नी को फोन बंद है. हर जगह खोजने के बाद मनोज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. 

"घटना की जानकारी के बाद से पुलिस लापता पत्नी और बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का प्रयास विभिन्न माध्यमों से जारी है. "-दुर्गेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, सुपेला  

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से लगातार सुपेला पुलिस सक्रिय है. शख्स की, लापता पत्नी और बच्चों की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. लेकिन अब तक पत्नी और बच्चों का पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details