छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Sukma Potakabin Rape Case: पोटाकेबिन रेप मामले में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, मंत्री कवासी लखमा का मांगा इस्तीफा

By

Published : Jul 28, 2023, 5:32 PM IST

पोटाकेबिन रेप मामले में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

सुकमा :एर्राबोर पोटाकेबिन में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. इस घटना का मुख्य आरोपी पोटाकेबिन में काम करने वाली भृत्य का पति था, जिसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. इस मामले में पोटाकेबिन की अधीक्षिका को भी सस्पेंड किया गया है, जिसे मामले की जानकारी थी लेकिन पुलिस में शिकायत सही समय पर नहीं कराई गई. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. वहीं इस घटना के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. बच्चियों की सुरक्षा और पोटाकेबिन के इंतजामों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने मंत्री कवासी लखमा का इस्तीफा मांगा है. बीजेपी महिला मोर्चा ओजस्वी मंडावी के नेतृत्व में शुक्रवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा ने मंत्री कवासी लखमा का पुतला भी फूंका. बीजेपी महिला मोर्चा के मुताबिक पोटाकेबिन में पढ़ने वाली बच्चियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. ऐसे में कैसे कोई माता पिता अपनी बच्चियों को पढ़ाई के लिए भेजेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details