छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायगढ़ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र बने रामनामी

By

Published : Jun 3, 2023, 2:17 PM IST

रामनामी

रायगढ़:रायगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया है. आज महोत्सव का तीसरा और आखिरी दिन है. रामनामी समुदाय के सदस्यों ने भी महोत्सव में हिस्सा लिया. उनके साथ देश भर के सैकड़ों कलाकार शामिल हुए.महोत्सव में मौजूद लोगों ने कहा कि वे रामनामियों के टैटू वाले शरीर और चेहरों के साथ देखकर चकित थे. ये रामनामी लाखों की भीड़ में अलग दिख रहे थे. बता दें कि रामनामी छत्तीसगढ़ में एक ऐसे समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो भगवान राम की भक्ति के लिए समर्पित हैं. यहां तक कि उनके शरीर और चेहरे पर भी 'राम नाम' का टैटू बना होता है. ये रामनामी अपने शरीर को भगवान का मंदिर मानते हैं. ब्रिटिश शासन के दौरान जब रामनामियों को मंदिरों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी, तब इन रामनामियों ने अपने चेहरे और पूरे शरीर पर राम नाम अंकित करवा लिया. तब से ये रामनामी अपने शरीर को ही मंदिर मानते हैं. रामनामियों के अनुसार पिछले 150-200 वर्षों से ये समुदाय समाज से इतर राम की भक्ति में लीन रहते हैं. ये शाकाहारी भोजन करते हैं. सामाजिक गंदगी और झूठ फरेब से दूर इनका जीवन राममय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details