छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा कांग्रेस के हाथों से छत्तीसगढ़ जा रहा

By

Published : Dec 23, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रमन सिंह पर निशाना साधा. Political rhetoric in Chhattisgarh उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक गई है. आरएसएस क्रिसमस भोज का आयोजन कर रहा है. politics in Chhattisgarh यह लोग कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात कहते थे. लेकिन अब खुद भारतीय जनता पार्टी सिमट तेज आ रही है. मोहन भागवत कभी मस्जिद मजार जा रहे हैं. तो कभी क्रिसमस का आयोजन कर रहे हैं. इनके कथनी और करनी में बहुत अंतर है. यह सत्ता में रहने के लिए लोगों के बीच वैमनस्यता फैला रहे हैं." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विचारों में मस्त हैं. cm bhupesh baghel किस चश्मे से देश की राजनीति को देख रहे हैं. यह मुझे समझ नहीं आता. देश में कांग्रेस हिमाचल मिला है. यह भारतीय जनता पार्टी के से बचने की बात कर रहे हैं. देश के अनेक प्रदेश की जनता ने स्वयं भाजपा को सुनकर देश की सेवा करने का मौका दिया है. सीएम छत्तीसगढ़ को कैसे बचा पाएंगे इसकी चिंता करें. प्रदेश में रोजाना अपराध बढ़ रहे हैं चाकूबाजी से लेकर धर्मांतरण और लूट बलात्कार और हत्याएं हो रही है. ऐसे में देश जनता तैयार खड़ी है की आपकी बिदाई के लिए. देश में कांग्रेस पार्टी से एक राज्य और बढ़ जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा." Chhattisgarh news update
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details