छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सांसद सुनील सोनी का कांग्रेस पर तंज, कहा- नोटबंदी से क्यों घबरा रहे हैं?

By

Published : May 21, 2023, 2:03 PM IST

सांसद सुनील सोनी

बलौदा बाजार: रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी बलौदा बाजार में एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है. दो हजार के नोट बंद होने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर सोनी ने तंज कसा. सोनी ने कहा कि "दो हजार रूपये के नोट बंद होने से कांग्रेसी घबरा क्यों रहे हैं? यदि एक नंबर का पैसा है, तो चार माह का समय है, जमाकर पैसा ले ले. यदि नहीं है तो परिणाम मिलेगा. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. दो हजार रुपये के नोट गरीब तबके के पास है नहीं और बड़े लोग दबा दिये थे. जिसे आरबीआई बाहर निकलवा रही हैं." एक दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल ने 2000 के नोट बंदी को थूक कर चाटना करार दिया था. इसके अलावा कई नेताओं ने दो हजार के नोट बंद होने पर केन्द्र पर तंज कसा था. शुक्रवार को ही 2 हजार के नोटबंद का ऐलान कर दिया गया था, जिसके बाद से लगातार केन्द्र सरकार पर सभी पार्टियां हमला बोल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details