छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Surgical Strike : पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब: अमित शाह

By

Published : Jun 22, 2023, 6:51 PM IST

अमित शाह

दुर्ग: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. शाह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि 9 साल पहले पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने भारत की भूमि पर घुसपैठ कर हमारे जवानों को मार डाला, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार चुप रही. मोदी के पीएम बनने के बाद पाकिस्तान ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की और 10 दिन के अंदर हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. 

अमित शाह के निशाने पर कांग्रेस सरकार:अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर भी जमकर हमला बोला. शाह ने सोनिया-मनमोहन की 10 साल की सरकार को लेकर कहा कि, उन 10 सालों में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार ही हुए. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया था. दुर्ग में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में लाखों की भीड़ देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details