छत्तीसगढ़

chhattisgarh

International Yoga Day 2023: महासमुंद में मंत्री शिव डहरिया ने शहरवासियों संग किया योग

By

Published : Jun 21, 2023, 9:29 PM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

महासमुंद:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर महासमुंद के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में सामूहिक योग का आयोजन किया गया. आज जिले के विभिन्न संस्थानों और स्थलों पर उत्साह एवं ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया गया. आयोजन में नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया भी योगाभ्यास करने पहुंचे. मंत्री शिव डहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि "योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है. ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर घर आंगन योग का संदेश दिया है. आज इस अवसर पर बच्चे बूढ़े सभी योग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार योग के महत्व को समझते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग का गठन किया है और सदस्यों की नियुक्ति की है."मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और नागरिकों को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details