छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान, बीजेपी के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग

By

Published : Jun 8, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:38 AM IST

मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान

कांकेर:अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री एक बार फिर चर्चा में आ गए है. इस बार उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुए हल्बी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग कर डाला. दरअसल हुआ यूं कि छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा कांकेर जिले के अंतागढ़ में आदिवासी नायकों की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. मंत्री के पहुंचते ही अंतागढ़ विधायक अनूप नाग और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद मंत्री कवासी लखमा ने मूर्ति का आवरण किया. मीडिया से चर्चा के दौरान पहले तो उन्होंने आदिवासी नायकों के बारे में बात की फिर अचानक वह बीजेपी पर हमलावर हो गए. वह बीजेपी के गौठान निरीक्षण और मई महीने में गौठानो में मवेशी ढूंढने की बात कह रहे थे. इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी के लिए हल्बी भाषा में अभद्र भाषा का प्रयोग कर डाला. इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details