छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Youth Drink Poison In Gariyaband SDM Office: गरियाबंद एसडीएम दफ्तर के सामने पेशी पर आए युवक ने पिया जहर, मचा हंगामा

By

Published : Aug 11, 2023, 9:19 PM IST

गरियाबंद में एसडीएम दफ्तर

गरियाबंद: एसडीएम दफ्तर के बाहर पेशी पर आए एक युवक ने शुक्रवार को जहर पी लिया. दरअसल, 24 जुलाई को गरियाबंद में शांति भंग करने पर युवक पर धारा 151 के तहत कार्रवाई हुई थी. आज युवक की पेशी थी. पेशी से पहले एसडीएम दफ्तर के बाहर युवक ने जहर पी लिया. आनन-फानन पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. 

दरअसल, आज गरियाबंद एसडीम ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेशी के लिए पहुंचे एक युवक ने जहर पी लिया. बीते 24 जुलाई को गरियाबंद व्यवहार न्यायालय परिसर में युवक ने नशे की हालत में हंगामा किया था. उसी समय पुलिस ने इसे जेल भेज दिया. हालांकि जमानत पर वो बाहर आ गया. 11 अगस्त को एसडीएम ऑफिस के बाहर उसने पहले जहर पी लिया. फिर जहर की बोतल लेकर नशे की हालत में एसडीएम कार्यालय में गया. वहां उसने कहा कि उसने जहर पी लिया है. इसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. युवक ने बताया कि आज सुबह उसने अपनी मां से भी झगड़ा किया था. फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details