छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Fire in Ratanpur: बिलासपुर के रतनपुर में आग, राइस मिल में आग से करोड़ों का नुकसान

By

Published : Mar 8, 2023, 7:18 PM IST

बिलासपुर के रतनपुर में आग

बिलासपुर: बिलासपुर के रतनपुर में एक राइस मिल में आग से लाखों का नुकसान हुआ है. मंगलवार देर रात यहां आग लगी. जिसके कारण राइस मिल में रखा लाखों का धान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इस बात की जांच अभी चल रही है. यह फायर की घटना अवरिल एग्रो मिल में मंगलवार देररात लगी. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और राइस मिल में रखा कई टन धान जलकर राख हो गया. आस पास के लोगों ने आग लगने की जानकारी मिल संचालक को दी. जिसके बाद दमकल को इन्फॉर्म किया गया और फिर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पानी की कोशिश की गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले 22 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर के सिरगिट्टी में एक तेल मिल में आग लगी थी. बिलासपुर में आग लगने की घटनाएं बीते कई वर्षों में बढ़ी है. अब जांच के बाद पता चल पाएगा कि रतनपुर के राइस मिल में कैसे आग लगी. गर्मी के मौसम में लोगों को आगलगी की घटनाओं से बचने के लिए ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है

ABOUT THE AUTHOR

...view details