छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Fire in hills of Ratanpur: बिलासपुर में रतनपुर के जंगलों में लगी आग, 48 घंटे बाद भी फायर पर नहीं पाया गया काबू

By

Published : Jun 18, 2023, 4:13 PM IST

रतनपुर में आग

बिलासपुर: बिलासपुर के रतनपुर पहाड़ी के जंगलों में आग विकराल रूप लेती जा रही है. बीते दो दिनों से यहां आग लगी हुई है. जिस पर अब तक काबू पाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग को रतनपुर की पहाड़ी पर आग लगने की सूचना दी थी. उसके बाद भी अब तक आग को बुझाया नहीं जा सका है. आग लगातार फैलती जा रही है. रतनपुर की पहाड़ी पर पेड़-पौधे की मात्रा अधिक होती है. यही कारण है कि भीषण गर्मी में सूखे पत्तों के घर्षण से भी आग लग जाती है. 

रतनपुर की पहाड़ी पर लगातार बढ़ रही आग: सूखे पत्ते में छोटी सी चिंगारी भयावह आग का रूप ले लेती है. जिससे वनांचल क्षेत्र को काफी नुकसान होता है. रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर के पीछे स्थित पहाड़ पर आग लगा हुआ है. अगर समय रहते कोई प्रयास नहीं किया गया तो रतनपुर की पहाड़ी को काफी नुनकसान पहुंच सकता है. भैरव बाबा मंदिर के पास भी आग की लपटें पहुंच सकती है. पहाड़ी के आस-पास के क्षेत्रों में मकान और बस्ती भी है. आग के फैलने से वन विभाग की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है.

बिलासपुर में लगातार बढ़ी आगजनी की घटनाएं: बिलासपुर शहर में गर्मी के दौरान लगातार आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कुछ दिन पहले जिले के तेलीपारा प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. इसके बाद पचपेड़ी इलाके के एक मकान में भी आग से तबाही मची थी. ऐसे में जिला प्रशासन को रतनपुर की पहाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए जल्द से जल्द तेज प्रयास करने चाहिए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details