छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker News: अंतागढ़ पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा, आदिवासी नेता को लेकर कही ये बात

By

Published : Jun 8, 2023, 8:36 PM IST

आबकारी मंत्री कवासी लखमा

कांकेर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज अंतागढ़ पहुंचे. कवासी लखमा ने अंतागढ़ के मद्रासी पारा में रानी दुर्गावती, गेंदसिंह और वीर गुण्डाधुर की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान आबकारी मंत्री ने सर्व आदिवासी समाज के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने अरविंद नेताम के संबंध में कहा कि "अब उन्हें घर में बैठना चाहिए. आदिवासी आदिवासी को लड़ाने का काम उन्होंने किया है. कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को सब कुछ दिया, यहां के आदिवासी बहुत समझदार हैं. भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे. कांग्रेस के पास अभी कुल 71 सीटें हैं. आने वाले दिनों में हम 75 सीटों पर जीत हासिल करेंगे." बता दें कि मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत चंगोड़ी के सरपंच सुशील कोमरा सहित अन्य गांवों से कुल 22 युवकों ने कांग्रेस का दामन थामा. इस दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा और विधायक नाग ने सभी नये कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर पार्टी प्रवेश कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details