छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर को विकसित करने का सपना हो रहा पूरा: सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 19, 2023, 11:54 PM IST

सीएम भूपेश बघेल रविवार को कांकेर के दौरे पर रहे

कांकेर:सीएम भूपेश बघेल रविवार को कांकेर के दौरे पर रहे. सीएम ने यहां अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम ने कहा कि "लगातार कांकेर जिले में विकास के कार्य लगातार जारी है. सामाजिक भवन के साथ स्कूल, कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की संख्या लगातार यहां बढ़ती जा रही है. कांकेर में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को काफी फायदा होगा. रमन सिंह के शासनकाल में चार मेडिकल कॉलेज बने थे. हमारे शासनकाल में आठ मेडिकल कॉलेज बने हैं. अब गीदम और कांकेर के साथ साथ मनेंद्रगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज बन रहा है. लगातार विकास का कार्य जारी है. इससे छत्तीसगढ़ की जनता को काफी फायदा होगा. सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार काम कर रही है." छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल राज्य के जिलों का दौरा कर रहे हैं. सीएम जनता से मुखातिब हो रहे हैं और उनकी मांगों पर अमल करते हुए कई घोषणाएं कर रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details