छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Child Kidnapped From MP Shahdol: मध्यप्रदेश से किडनैप बच्चा चरचा रेलवे स्टेशन पर मिला, रिश्तेदार ही निकला किडनैपर

By

Published : Jul 29, 2023, 7:55 PM IST

मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मध्यप्रदेश के शहडोल से शुक्रवार को 5 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया गया था. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर शहडोल पुलिस को किडनैपर के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में होने की जानकारी मिली. इस पर एमसीबी पुलिस अधिक्षक को जानकारी दी गई. एमसीबी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने चरचा रेलवे स्टेशन से बच्चे को बरामद करते हुए किडनैपर को गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के बाद हमने एक टीम बनाई. लोकेशन के आधार पर हम चरचा रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से बच्चे को सकुशल हम वापस ले आए. बच्चे को शहडोल पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. -अमित कश्यप, प्रभारी, सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़

मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने बच्चे को शनिवार दोपहर शहडोल पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की मानें तो किडनैपर पिछले दो साल से शहडोल में भेष बदलकर रह रहा था. वो बच्चे के दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details