छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kawardha News : कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की बात

By

Published : Jun 23, 2023, 10:28 PM IST

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की बात

कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार के दिन कवर्धा दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री अकबर ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम के दौरान ग्राम जेवड़न खुर्द, बिजाई, मजगांव,कुटेली, लासाटोला और समनापुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की. इस दौरान सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों को बताया और योजनाओं का लाभ लेने की बात की. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्या भी बताई जिस पर मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निराकरण करने के लिए निर्देश दिए. जेवड़न खुर्द गांव के ग्रामीणों की मांग पर तत्काल सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख की घोषणा की. वहीं कवर्धा के वीर सावरकर भवन में 26वें छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. खिलाड़ियों ने मंत्री अकबर का जोरदार स्वागत किया. मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं की पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ सहित, पूरे भारत और विदेश तक अपना पावर दिखाए. जिसके लिए हमारी सरकार और स्थानीय विधायक मंत्री होने के नाते हम हर संभव मदद करेंगे. वहीं नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे अवैध प्लॉटिंग की शिकायत पर मंत्री अकबर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details