छत्तीसगढ़

chhattisgarh

bemetara violence: बेमेतरा हिंसा को लेकर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 11, 2023, 9:39 PM IST

भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

राजनांदगांव:प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेमेतरा हिंसा के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव के मानव मंदिर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि "बिरनपुर में दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. उसके विरोध में आज भाजयुमो द्वारा प्रदर्शन किया गया है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग हमारे द्वारा प्रदेश सरकार से की जा रही है. यह बहुत गंभीर विषय है. पूरे मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए. इस पूरे घटना में पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. इसके विरोध में आज भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details