छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bilaspur News: बिलासपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों पर केस दर्ज

By

Published : Jun 30, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 2:19 PM IST

बिलासपुर में दो पक्षों में मारपीट

बिलासपुर: शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें एक युवक मारपीट से घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. मामले का वीडियो भी सामने आया है.

क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार, गणेश साहू बाइक मैकेनिक है. बीते रविवार को उसके मोहल्ले में संजय श्रीवास के घर छठी का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें डीजे लगाकर मोहल्ले के लड़के लड़कियां डांस कर रहे थे. उसी समय एक युवक रिंकू खान अपने बाइक से बार बार आना जाना कर रहा था. उसकी हरकतों को देखकर लोगों ने मना किया, तो रिंकू विवाद करने लगा. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया.

दोनों पक्षों पर केस दर्ज:  पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है. घायल युवक की तरफ से गणेश साहू थाना पहुंचा. उसकी रिपोर्ट पर मारपीट और तोड़फोड़ का अपराध दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष रिंकू की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने मारपीट और बलवा का केस दर्ज किया है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details