छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में जवानों ने जेसीबी से किया नक्सली स्मारक ध्वस्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2023, 10:23 PM IST

जेसीबी से किया नक्सली स्मारक ध्वस्त

बीजापुर:बीजापुर में जवानों ने रविवार को नक्सली स्मारक को जेसीबी से ध्वस्त किया है. यहां नए कैम्प डुमरीपालनार से डीआरजी बीजापुर, महिला कमांडो और दंतेवाड़ा डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. यहां सर्चिंग के दौरान जवानों को हीरोली गांव में 20-20 फीट उंचे दो नक्सली स्मारक मिले. संयुक्त टीम ने हीरोली में मौजूद नक्सली स्मारकों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं.

शुक्रवार को भी जवानों ने किया था नक्सली स्मारक ध्वस्त: बीजापुर में शुक्रवार को भी गंगालूर थाना क्षेत्र के डुमरीपालनार में स्थापित कैम्प से डीआरजी बीजापुर, महिला कमांडो और डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया था. डुमरीपालनार के जंगल में करीब 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक माओवादियों ने बनाया था. सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया.

बता दें कि सरकार बदलते ही प्रदेश में नक्सलियों ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है. इस बीच पुलिस और जवान भी लगातार नक्सलियों की साजिश नाकाम करते नजर आ रहे हैं. जवान लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

TAGGED:

Bijapur News

ABOUT THE AUTHOR

...view details