छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कृषि कानून की वापसी पर TS Singhdeo ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- MSP पर गारंटी कानून बनाए मोदी सरकार

By

Published : Nov 29, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:19 PM IST

सूरजपुर केरता शुगर फैक्ट्री (Surajpur Kerta Sugar Factory) के कार्यक्रम में स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव (Health and Rural Development Minister TS Singh Deo) पहुंचे थे. टीएस सिंहदेव ने कृषि कानून वापसी बिल 2021 (Farm Laws Repeal Bill ) पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee Act) पर कोई पहल नहीं की. इस ओर मोदी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. ससंद के शीत सत्र में मोदी सरकार (Parliament Winter Session Farm Laws Repeal) ने इस बिल को वापस लिया है.

TS Singh Deo
मंत्री टीएस सिंह देव

सूरजपुर:केंद्र सरकार ने संसद में पास कृषि कानून वापसी विधेयक 2021 (Agricultural Laws Repeal Bill 2021) को मंजूरी दी. इसके बावजूद कांग्रेस किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है. आज प्रदेश के स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव (Health and Rural Development Minister TS Singh Deo) ने किसान बिल वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उनके अनुसार किसानों की मुख्य मांग एमएसपी कानून (MSP Law ) की थी. लेकिन सरकार ने इस और अभी तक कोई पहल नहीं की है. जिस वजह से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.ससंद के शीत सत्र में मोदी सरकार (Parliament Winter Session Farm Laws Repeal) ने इस बिल को वापस लिया है.

स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Food Minister Amarjit Bhagat का रमन सिंह पर तंज, कहा- काश !15 सालों में ली होती किसानों की सुध तो...

महंगाई पर भी बोले मंत्री टीएस सिंह देव

मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश और प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खाद्य तेल और पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की है. जिससे आम आदमी परेशान हैं

मोदी सरकार पर तंज

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास अभी पैसे की काफी कमी होने के कारण वह प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के पैसे का आवंटन नहीं कर पा रहे हैं. जल्द ही बघेल सरकार इस योजना की राशि का आवंटन करेगी.

Last Updated :Nov 29, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details