छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की मौजूदगी में शपथ लेंगे सूरजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष

By

Published : Jan 18, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 12:09 AM IST

सूरजपुर नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

President of Surajpur Municipality will take oath in presence of Health Minister
नवनिर्वाचित अध्यक्ष

सूरजपुर:नगर पालिका परिषद सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल का पदभार ग्रहण समारोह प्रदेश के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे रंगमंच में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े और कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिंदेश्वरी चरण सिंह भी मौजूद रहेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मंत्री सिंहदेव

कार्यक्रम के दौरान अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, शफी अहमद, सुभाष गोयल और प्रहलाद अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. इस दौरान जिले के भटगांव, जरही, बिश्रामपुर और प्रतापपुर के नगरीय निकाय के निर्वाचित अध्यक्षों को टीएस सिंहदेव सम्मानित करेंगे.

अनुदान राशि और पट्टे का होगा वितरण
पदभार ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल, महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि और हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चेक वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही राशन कार्ड पट्टा इत्यादि भी बांटे जाएंगे.

Intro:नगर पालिका परिषद सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल का पदभार ग्रहण समारोह प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल चाय सिंह भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी चरण सिंह की उपस्थिति में 19 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे रंगमंच में आयोजित किया गया हैBody:इस दौरान अंबिकापुर नगर निगम के महापौर डॉक्टर अजय तिर्की सभापति अजय अग्रवाल शफी अहमद सुभाष गोयल एवं प्रहलाद अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य जन विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे इस दौरान जिले के भटगांव जरही बिश्रामपुर और प्रतापपुर के नगरी निकाय के निर्वाचित अध्यक्ष को का सम्मान मुख्य अतिथि एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा किया जाएगा पदभार ग्रहण समारोह को व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं इस दौरान दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान अनुदान राशि हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चेक वितरण किया जाएगा एवं राशन कार्ड पट्टा इत्यादि भी वितरण की जाएंगेConclusion:
Last Updated :Jan 19, 2020, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details