छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर: नगर पालिका अध्यक्ष ने पेश किया 2021-22 का बजट

By

Published : Mar 7, 2021, 7:49 PM IST

सूरजपुर नगर पालिका परिषद ने सामान्य सभा की बैठक की. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने 2021-22 का बजट पेश किया. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

municipality-president-kk-aggarwal-presented-budget-for-year-2021-in-surajpur
नगर पालिका अध्यक्ष ने पेश किया 2021-22 का बजट

सूरजपुर:नगर पालिका परिषद ने सामान्य सभा की बैठक आयोजित की. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने 2021-22 का बजट पेश किया. नगर पालिका परिषद के सदस्यों ने बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. मुक्तिधाम में अब स्वजनों की स्मृति में परिजन अन्य विकास कार्य कर सकेंगे.

धमतरी नगर निगम में हंगामे के बीच पास हुआ बजट, विपक्ष ने किया विरोध

बजट में सुभाष चौक शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण, बापू की कुटिया, नए बस स्टैंड में 100 दुकानों का निर्माण, अग्रसेन वार्ड स्थित स्टेडियम में सुविधा विस्तार, तालाबों का सौंदर्यीकरण, साप्ताहिक बाजार का सौंदर्यीकरण समेत कई महत्वपूर्ण कार्यों का संकल्प पारित किया गया.

रमन सिंह ने किराये के हेलीकॉप्टर और सुरक्षा पर उठाए सवाल, विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाई कविता

सुविधा विस्तार के लिए लगाई गई मुहर

इसके अलावा रिंग रोड स्थित मुक्तिधाम में सुविधा विस्तार के लिए मुहर लगाई गई. अब कोई भी नागरिक नगर पालिका में प्रस्ताव देकर अपने स्वजनों की स्मृति में उल्लेखनीय कार्य करा सकेंगे.
हरफूलमल परिवार ने मुक्तिधाम विकास का दिया प्रस्ताव
हरफूलमल परिवार के पवन कुमार अग्रवाल और कैलाश अग्रवाल ने विकासकार्यों का प्रस्ताव दिया है. पवन अग्रवाल ने अपनी माताजी चलती देवी अग्रवाल की स्मृति स्थल को लेकर डवलप करना चाह रहे हैं. इसी तरह कैलाश अग्रवाल भी माताजी गीता देवी अग्रवाल की संस्कार स्थल में अन्य सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव दिया है. इस पर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल परिवार के सदस्यों बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details