छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर: हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, 41 किसानों की फसल चौपट

By

Published : Sep 13, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 9:56 PM IST

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में फिर हाथियों ने आतंक मचा दिया है. चार दिनों में हाथियों का दल लगभग 41 किसानों की फसल को चौपट कर चुका है. वहीं एक युवक को भी हाथी ने पटककर घायल कर दिया है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Elephants destroy crop of 41 farmers in Pratappur Forest Range
हाथियों ने 41 किसानों की फसलें बर्बाद की

सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में रोजाना हाथियों के आतंक के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार हाथियों और इंसानों के बीच की जंग वन विभाग के लिए चुनौती बनी रहती है. पिछले एक दशक में सैकड़ों ग्रामीण हाथियों की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दर्जनों हाथियों की मौत ग्रामीणों के आक्रोश का कारण रही है. ऐसे में प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए आम बात हो चुकी है. वहीं अब सूरजपुर के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र मे लंबे अरसे बाद सात हाथियों का दल पहुंचा है.

हाथियों ने 41 किसानों की फसलें बर्बाद की

SPECIAL: 'सजग' के सायरन से ग्रामीणों को मिलेगी हाथियों की जानकारी

दरअसल, कोरिया जिले की सीमा को पार करते हुए हाथी रामानुजनगर रेंज के इलाके में विचरण कर रहे हैं. साथ ही हाथियों का दल अंबिकापुर जिले की ओर आगे बढ रहा है. पिछले चार दिनों में हाथियों का दल लगभग 41 किसानों की फसल को चौपट कर चुका है. वहीं एक युवक को भी पटककर घायल कर दिया, लेकिन युवक की किस्मत अच्छी थी, जो वन अमले ने हाथियों के आतंक से उसे बचा लिया.

पाकिस्तान : अकेले हाथी कावन को बेहतर परिस्थितियों में भेजने की इजाजत

ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील

वन विभाग के अधिकारी युवक को घायल हालत में सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए वन अमले ने अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं लंबे अरसे के बाद हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 13, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details