छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर में हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

By

Published : Feb 22, 2022, 5:52 PM IST

Elephants terror in Surajpur : सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में एक बार फिर हाथी ने उत्पात मचाया है. हाथी ने एक पूर्व सरपंच को कुचलकर माल डाला.

Elephants terror in Surajpur
सूरजपुर में हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला

सूरजपुर :सूरजपुर के प्रतापपुर वन (Elephants terror in Surajpur) परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. इस बार हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला. मसगा जंगल में हुई घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.

सूरजपुर में हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला

सरगुजा में हाथी ने महिला को मार डाला, गुस्साए लोगों ने निकाली अधिकारियों की गाड़ी की हवा

ऐसे हुई घटना

ग्राम पंचायत टुकुडांड के पूर्व सरपंच धनाराम सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मसगा सोनपुर गए थे. सोमवार रात करीब 9 बजे वे कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान मसगा जंगल में उनकी कार के सामने अचानक हाथी आ गया. इससे ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया. हाथी को सामने देख ड्राइवर और पूर्व सरपंच दोनों अलग-अलग दिशा में भागने लगे. लेकिन हाथी ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया. ड्राइवर ने गांव पहुंचकर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव गांव लेकर चले आए. आज वन अमला मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details