छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुरः नगर पालिका अध्यक्ष ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 4, 2021, 3:29 PM IST

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 45 से 60 साल से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने टीका लगवाया. उन्होंने अपनी पत्नी मीना अग्रवाल के साथ अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया.

Municipality president got first vaccine
नगर पालिका अध्यक्ष ने लगवाया पहला टीका

सूरजपुरःजिले में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है. 1 मार्च से सूरजपुर नगर पालिका क्षेत्र में 45 से 60 साल से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को अग्रसेन वार्ड में सीनियर सिटीजन और पेंशनर्स को कोविड-19 का टीका लगया गया. अग्रसेन वार्ड में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. सबसे पहले नगर के प्रथम नागरिक और अग्रसेन वार्ड निवासी नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने अपनी पत्नी मीना अग्रवाल के साथ अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया.

'17 टीकाकरण केंद्रों में हर रोज 120 लोगों को लग रहा कोरोना टीका'

इन्होंने भी लगवाया टीका

इस दौरान अग्रसेन वार्ड निवासी राधेश्याम अग्रवाल ने अपनी पत्नी शकुंतला अग्रवाल के साथ, वार्ड क्रमांक 10 निवासी सुशील अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 3 निवासी अधिवक्ता विजय शंकर मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी वैक्सीनेशन कराया. सभी ने कोविड-19 का टीका लगाकर टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित किया. इससे पहले सीनियर सिटीजन फोरम के सदस्य मोतीलाल गुप्ता, बांके बिहारी अग्रवाल, रोशनलाल अग्रवाल, सुर्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर टीका लगवाया.

टीकाकरण की अपील

कोविड वैक्सीन अभियान को सफल बनाने में डॉक्टर आरएस सिंह, डॉक्टर अजय मरकाम, डॉक्टर दीपक जायसवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, संस्कार अग्रवाल, पार्षद संतोष सोनी, मंजू गोयल, राधामुनी सिंह, तनवीर, रामसिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी टीका लगवाया. वैक्सीनेशन कराने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सभी समय पर टीक लगवा कर कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details