छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर को मिली बाइक एंबुलेंस सुविधा

By

Published : Dec 29, 2022, 10:52 PM IST

सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर को मोटरसाइकिल एम्बुलेंस की सौगात मिली है. Biharpur got bike ambulance facility दरअसल जिले का दूरस्थ और अन्य मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर के महुली समेत दर्जनों गांव में आज भी कनेक्टिविटी से दूर हैं. जहां मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने के लिए कभी खाट में तो कभी कंधों का सहारा लेना पड़ता है. bike ambulance facility in surajpur अब प्रशासनिक पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने एक मोटरसाइकिल एम्बुलेंस बिहारपुर के महुली स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया है. surajpur news udates जिससे ग्रामीण मरीजों तक इस मोटरसाइकल एम्बुलेंस से आसानी से पहुंचा जा सकेगा.

Biharpur got bike ambulance facility
बिहारपुर को मिली बाइक एंबुलेंस सुविधा

बिहारपुर को मिली बाइक एंबुलेंस सुविधा

सूरजपुर:सूरजपुर से लगभग 100 किलोमीटर घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है चांदनी बिहारपुर. Biharpur got bike ambulance facility जहां के ग्रामीण वर्षों से पहाड़ों के ऊपर घर बनाकर रहते हैं. अब इन परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है. bike ambulance facility in surajpur जिस वजह से इनकी समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं. surajpur news udates जिसे लेकर जिला प्रशासन कोशिशें भी कर रहा है.

पहाड़ियों पर नहीं चल पाती एंबुलेंस:यहां मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी हैं. जिन पर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. लेकिन अभी भी स्वास्थ्य विधा यहां के लिए एक चुनौती बनी हुई है. surajpur news udates यह इलाका जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. जिस कारण एंबुलेंस इन पहाड़ियों पर नहीं चल पाती है. जिस वजह से मोहाली, लूल, भजनपाठ जैसे इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य विभाग के लोग जैसे तैसे मिल भी जाते हैं. लेकिन एंबुलेंस सुविधा ना मिलने की वजह से गंभीर बीमरी के मरीजों को ब्लॉक मुख्यालय या जिला अस्पताल तक लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब बाइक एंबुलेंस की सुविधा मिलने से यहां ग्रामीणों को काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 9 जनवरी को होगा मतदान


गंभीर मरीजों को मिलेगी मदद:जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने बताया कि "यह तो एक प्रयोग के रूप में किया गया काम है. Biharpur got bike ambulance facility अगर यह प्रयोग सफल होता है. तो बिहार पुर जैसे दूरस्थ इलाकों में इस तरह की मोटरसाइकिल एंबुलेंस और भी मंगा कर बिहार पुर के पहाड़ी क्षेत्रों में दिया जाएगा. surajpur news udates जिससे प्रसूता एवं गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल तक लाने में मदद मिल पाएगी." बहरहाल वर्षो से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से जूझते बिहारपुर इलाके के ग्रामीणों के लिए मोटरसाइकल एम्बुलेंस कितना कारगर साबित होगा यह तो देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details