छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Naxal incident in Sukma : पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

By

Published : Jan 5, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 12:17 PM IST

बस्तर के चिंतूर थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है.नक्सलियों ने बुर्कानकोट गांव (Burkankot Village) में हत्या की वारदात को अंजाम naxalites killed villager in Sukma दिया. इसके बाद शव चट्टी से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया. इस हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पूरी मामले की पड़ताल में जुट चुकी है.

Naxal incident in Sukma
सुकमा में नक्सलियों ने की हत्या

सुकमा : बस्तर में एक बार फिर लाल आतंक का खौफ देखने को मिला है. अक्सर भोले भाले ग्रामीण नक्सलियों के जुल्म का शिकार बनते हैं.एक बार फिर chintur police station area में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि ग्रामीण नक्सलियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाया करता था. बस फिर क्या था बुधवार आधी रात को नक्सलियों ने ग्रामीण के घर पर धावा बोला और उसकी हत्या कर naxalites killed villager in Sukma दी. इस हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने ग्रामीण के शव को गांव से दूर ले जाकर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- नक्सलगढ़ में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल


शव के पास मिला पर्चा :chintur police ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण के शव को अपने कब्जे में लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को एक पर्चा मिला है.जिसमें कोंटा एरिया कमेटी (Konta Area Committee) ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने ग्रामीण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.जिसमें ये कहा गया है कि नक्सलियों ने कई बार ग्रामीण को सुधरने का मौका दिया.लेकिन हर बार उसने पुलिस से उनकी मुखबिरी की.यहीं नहीं ग्रामीण पर पुलिस के साथ मिलकर फर्जी मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप भी लगाया गया.जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद भय का माहौल : ग्रामीण की हत्या के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं हत्या की जानकारी लगने के बाद मृत ग्रामीण के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत ग्रामीण सोयम सुभैय्या छत्तीसगढ़ से लगे चिंतुर थाना क्षेत्र के बुर्कनकोठा का निवासी था. फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही नक्सल संगठन के दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. एक नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं दूसरे नक्सली के पर 3 लाख का इनाम घोषित था. दोनों ही नक्सली सुकमा जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण को पुलिस एक बड़ी सफलता भी मान रही है

Last Updated :Jan 5, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details